जयपुर, 23 अप्रैल . संत शिरोमणि श्री सैनजी महाराज के 25 अप्रैल को जन्मोत्सव पर पूरे देश में सैन समाज द्वारा भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. जयपुर के झालाना डूंगरी स्थित हनुमान जी मंदिर, सैन कॉलोनी में श्री सैनजी महाराज के जन्मोत्सव पर जयपुर, जोधपुर, पाली, नागौर सहित पूरे मारवाड़ क्षेत्र के सैन समाज के लोगों द्वारा इस अवसर पर भव्य कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा.
सैनजी महाराज जन्मोत्सव समिति से विनोद सैन ने कार्यक्रम की जानकारी देते हुए बताया 25 अप्रैल को बालाजी मंदिर, सैन कॉलोनी, झालाना डूंगरी में श्री सैन जी महाराज के जन्मोत्सव पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. सैन जन्मोत्सव कार्यक्रम से पूर्व गुरुवार को भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा जिसमे मारवाड़ के भजन गायक भजनों की प्रस्तुति देंगे.
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मालवीय नगर विधायक कालीचरण सराफ एवं नगर निगम ग्रेटर चैयरमेन लक्ष्मण सिंह नूनीवाल ने कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन किया. पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में सैनजी महाराज जन्मोत्सव कार्यक्रम समिति से अनिल सैन, लक्ष्मण सैन, विनोद सैन, रामकरण सैन, श्री बालाजी सेवा समिति के अध्यक्ष बालकिशन शर्मा ने पोस्टर का विमोचन किया.
कार्यक्रम में श्री सैन जी महाराज की शोभायात्रा, कलश यात्रा एवं सैन जी महाराज का फूलों से भव्य दरबार सजाने के साथ, मारवाड़ के भजन गायकों के साथ भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा. कार्यक्रम में राजनीतिक, प्रशासनिक क्षेत्र से जुड़े गणमान्य लोगों, समाज के वरिष्ठ जनों, नारी शक्ति , युवाओं के साथ बड़ी संख्या में मारवाड़ और जयपुर से लोग कार्यक्रम में शामिल होंगे.
—————
You may also like
दलित बच्ची की चीख न सुनाई पड़े, इसलिए मुँह में कपड़ा ठूँस देता था फैजल, दाँतों से…..लडकियों के साथ ऐसा वहशीपना… कलेजा चीर देता है ♩
IPL 2025: आउट ही नहीं थे फिर भी खुद से मौदान के बाहर चले गए ईशान, फैंस ने लगा दी क्लास...
कोचिंग सेंटर में प्यार फिर लिवइन में लिये मजे.. अब फ्रिज में खत्म हो गई कहानी ♩
प्राइवेट पार्ट काटा-आंखें निकाली बाहर, बिहार में बुजुर्ग को दी ऐसी खौफनाक मौत, सुनकर कांप जाएगी रूह ♩
गाजियाबाद में असली दृश्यम' जैसा मामला, शख्स ने 8 फीट गहरे गड्ढे में पड़ोसी को दबाया, फिर पलंग बिछाकर सोया ♩