जयपुर, 23 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . सवाई मानसिंह इंडोर स्टेडियम में खेले गए प्रो कबड्डी लीग (पीकेएल) के 12वें सीजन के 48वें मैच में जयपुर पिंक पैंथर्स ने यू मुंबा को टाईब्रेकर में 6-4 के अंतर से हराया. निर्धारित समय तक मैच 38-38 से बराबरी पर था.
मैच के दौरान यू मुंबा एक समय 10 अंक पीछे थी, लेकिन उसने शानदार वापसी करते हुए स्कोर बराबर किया और 10 अंक की लीड भी बना ली. हालांकि जयपुर ने आखिरी पलों में दबाव संभाला और मैच को टाईब्रेकर में ले जाकर जीत दर्ज की.
जयपुर के लिए नितिन धनखड़ ने सुपर-10 प्रदर्शन करते हुए 14 अंक जुटाए, जबकि मुंबा के लिए संदीप ने 14 अंक के साथ श्रेष्ठ प्रदर्शन किया.
मैच की शुरुआत जयपुर के वर्चस्व में रही. छह मिनट में ही टीम ने आलआउट लेकर 9-1 की लीड बनाई. इसके बाद मुंबा ने अंक लेने की कोशिश की और 10 मिनट बाद स्कोर 5-12 कर दिया. हाफटाइम तक मुकाबला कड़ा रहा और मुंबा एक अंक की बढ़त के साथ पहुंचे, लेकिन जयपुर ने लगातार सुपर टैकल और रेड के दम पर मैच बराबरी पर ला दिया.
टाईब्रेकर में जयपुर ने बेहतरीन रणनीति अपनाते हुए यू मुंबा को अपनी लीड में ढेर किया और इस सीजन में मुंबा की टाईब्रेकर में दूसरी हार सुनिश्चित की.
——————-
(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय
You may also like
तिलक वर्मा ने बचपन के कोच को दिया श्रेय, बोले- जब कोई नहीं जानता था, तब उनका साथ मिला
बिग ब्रदर 27 का धमाकेदार समापन: एशले हॉलिस ने $750,000 जीते
अहिल्यानगर में पुलिस ने किया लॉन्ग मार्च, 30 प्रदर्शनकारी गिरफ्तार
विजयादशमी पर RSS के 100 साल होंगे पूरे, PM मोदी संघ की शताब्दी पर जारी करेंगे स्मारक टिकट और सिक्का
मुंबई-दिल्ली उड़ान 6E 762 पर बम की अफवाह, दिल्ली हवाई अड्डा बंद