सिवनी, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . महर्षि वाल्मीकि जयंती के पावन अवसर पर Indian जनता पार्टी जिला कार्यालय सिवनी में मंगलवार को सिवनी विधानसभा क्षेत्र के पाँच मंडलों की नवगठित कार्यकारिणियों का परिचय एवं सम्मान समारोह’’ आयोजित किया गया. इस अवसर पर सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों ने भाजपा जिला अध्यक्ष मीना बिसेन और सिवनी विधायक दिनेश राय सहित जिला नेतृत्व तथा मंडल अध्यक्षों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संगठन की मजबूती और अनुशासन के प्रति अपनी निष्ठा दोहराई.
मीना बिसेन ने दिए संगठनात्मक जिम्मेदारी निभाने के मंत्र
भाजपा जिला अध्यक्ष मीना बिसेन ने पाँचों मंडलों के नवनियुक्त पदाधिकारियों को शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि पार्टी के सभी कार्यक्रमों को सफलता से सम्पन्न कराना, केंद्र और राज्य सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को आम जनता तक पहुँचाना तथा संगठन के जनहित कार्यों का प्रचार-प्रसार करना सभी पदाधिकारियों की प्राथमिक जिम्मेदारी है.
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम को प्रत्येक बूथ पर गंभीरता से संपन्न किया जाए और उसकी फीडिंग संगठन ऐप पर समय पर सुनिश्चित की जाए. यह पार्टी की निष्ठा और अनुशासन का प्रतीक है.
विधायक दिनेश राय बोले पद जिम्मेदारी का प्रतीक, सम्मान सबका
सिवनी विधायक दिनेश राय ने नवनियुक्त पदाधिकारियों को बधाई देते हुए कहा कि मंडलों में अनेक योग्य कार्यकर्ता होते हैं, परंतु हर किसी को पद मिलना संभव नहीं. जिम्मेदारियाँ सौंपते समय पार्टी के मापदंडों, सामाजिक-जातीय संतुलन और मातृशक्ति के प्रतिनिधित्व को ध्यान में रखा जाता है.
उन्होंने कहा जिन्हें जिम्मेदारी मिली है, वे वरिष्ठ कार्यकर्ताओं का सम्मान करें और किसी व्यक्ति नहीं, बल्कि संगठन की मजबूती के लिए कार्य करें.
माल्यार्पण, सम्मान और संगठन की एकजुटता का संदेश
कार्यक्रम की शुरुआत भारत माता, महर्षि वाल्मीकि जी, पं. दीनदयाल उपाध्याय और डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी’’ के छायाचित्रों पर माल्यार्पण से हुई. तत्पश्चात मंडल अध्यक्षों और पदाधिकारियों ने अतिथियों का पुष्पमालाओं एवं स्मृति चिन्हों से स्वागत किया.
इस अवसर पर सिवनी विधानसभा के उत्तर, दक्षिण, बंडोल, बीजादेवरी, करकोटी और लखनवाड़ा मंडलों’’ के पदाधिकारियों ने अपना परिचय दिया और संगठन को सशक्त बनाने का संकल्प दोहराया.
सभी मंडल अध्यक्षों ने अपने कार्यकर्ताओं के साथ कार्यक्रम में भाग लेकर संगठन की एकजुटता का परिचय दिया.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
अब चूहे आपके घर में कभी नहीं घुसेंगे` – जानिए चूहे भगाने का अब तक का सबसे कारगर और रामबाण देसी उपाय एक बार आज़माकर देखिए
एमसीबी: जिले में SIS ग्रुप करेगा पंजीयन शिविर का आयोजन, युवाओं को सुरक्षा क्षेत्र में मिलेगा स्थायी रोजगार
अंबिकापुर: दो दिवसीय संक्रमण नियंत्रण प्रशिक्षण कार्यक्रम का सफल समापन
9 अक्टूबर 2025 कर्क राशिफल: व्यापार में होगा अपार धन लाभ, सेहत का रखना होगा ध्यान
मुंबई कांग्रेस की नई कार्यकारिणी के बाद मचा घमासान, जानिए BMC चुनाव से पहले बनने की जगह क्यों बिगड़ रही बात