औरैया, 02 नवम्बर (Udaipur Kiran) . Uttar Pradesh के औरैया , इटावा , जालौन , सहित तीन जनपदों के लिए एक विशेष धार्मिक स्थल पंचनद धाम तीर्थ क्षेत्र में कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रतिवर्ष लगने वाले स्नान पर्व और मेले की तैयारियां अंतिम चरण में हैं. यह आयोजन यमुना, चंबल, सिंध और कुंवारी नदियों के पवित्र महासंगम पर होता है, जहाँ दूर-दूर से श्रद्धालु एकत्रित होते हैं.
बाबा साहब मंदिर प्रबंध समिति के सदस्य मेला एवं मंदिर प्रांगण का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा ले रहे हैं. घाट निर्माण के लिए जेसीबी और ट्रैक्टरों की मदद से घाट को सजाया गया है. इसके साथ ही विद्युत व्यवस्था, माइक द्वारा अनाउंसमेंट और सीसीटीवी कैमरों की स्थापना कर सुरक्षा सुनिश्चित की जा रही है. खोया-पाया कार्यालय और पुलिस फोर्स भी पूरी तरह तैनात रहेगा.
मेला पूर्णमासी से लगभग एक सप्ताह तक चलता है, जिसमें झूले, तरह-तरह की दुकानें और यमुना व चंबल की परिहारी की बकरियों का पारंपरिक बाजार भी लगता है, जो हजारों वर्षों से प्रसिद्ध रहा है. आयोजन की सफलता में महंत सुमेरवन महाराज के साथ-साथ बाबा साहब प्रबंध समिति के अध्यक्ष हरगोविंद सिंह सेंगर, महामंत्री अंजनी कुमार मिश्रा, कोषाध्यक्ष रामऔतार तिवारी, उपाध्यक्ष प्रमोद सिंह सेंगर और अन्य समिति सदस्य सक्रिय रूप से कार्यरत हैं.
समिति के मीडिया प्रभारी वीरेंद्र सिंह सेंगर ने बताया कि सभी व्यवस्थाएं पूरी तरह सुनिश्चित की जा रही हैं ताकि श्रद्धालुओं को सुरक्षित और सुचारू अनुभव मिल सके. प्रशासन और समिति का प्रयास है कि यह पर्व और मेला पारंपरिक रूप और श्रद्धा के साथ संपन्न हो
(Udaipur Kiran) कुमार
—————
(Udaipur Kiran) कुमार
You may also like

जबलपुरः अंजुमन इस्लामिया कमेटी के फरमान के शिकायतकर्ता को जान से मारने की धमकी मिलने के आरोप

अखंड समाज, सार्वभौम व्यवस्था के संकल्प के साथ सम्पन्न हुआ जीवन विद्या सम्मेलन

शाहरुख खान ने थिएटर में दर्शकों के बीच काटा बर्थडे केक और की मुलाकात, मन्नत के बाहर खड़े फैंस करते रहे इंतजार

Shafali Verma ने बनाया अनोखा रिकॉर्ड, वनडे वर्ल्ड कप इतिहास में ऐसा करने वाल दुनिया की दूसरी क्रिकेटर बनीं

भारतीय टीम बनी चैंपियन, महिला वनडे वर्ल्ड कप के फ़ाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराया




