मंडी, 03 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जिला स्तरीय सेफ कंस्ट्रक्शन मॉडल प्रतियोगिता में आज मंडी जिले से तीन प्रविष्टियां राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयनित की गईं. इनमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बॉयज मंडी, राजकीय उच्च पाठशाला बुराहटा और राजकीय महाविद्यालय बासा शामिल हैं. ये प्रतिभागी 8 अक्तूबर को शिमला में जिला मंडी का प्रतिनिधित्व करेंगे. प्रतियोगिता का आयोजन एडीसी मंडी गुरसिमर की अध्यक्षता में किया गया.
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता का मुख्य उद्देश्य विद्यालय और कॉलेज स्तर पर बच्चों को आपदा प्रबंधन एवं सुरक्षित निर्माण तकनीकों की व्यावहारिक समझ देना है, ताकि प्रशिक्षण का प्रभाव सीधे तौर पर ग्राउंड लेवल पर महसूस किया जा सके. उन्होंने कहा कि यह अभियान विद्यार्थियों में जागरूकता और व्यवहारिक सीख को बढ़ावा देने के लिए चलाया जा रहा है.
जिला स्तरीय प्रतियोगिता में ब्लॉक स्तर से चयनित सर्वश्रेष्ठ प्रविष्टियां प्रस्तुत की गईं. हाई स्कूल, वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय तथा कॉलेज स्तर की श्रेणियों में कुल 16 मॉडल्स शामिल हुए, जिनमें लगभग 50 विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया. कार्यक्रम के दौरान जवाहरलाल नेहरू इंजीनियरिंग कॉलेज सुंदरनगर के डायरेक्टर-कम-प्रिंसिपल डॉ. राजीव खंडूजा, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर आर.के. वर्मा तथा डीडीएमए मंडी के ट्रेनिंग एंड कैपेसिटी बिल्डिंग कोऑर्डिनेटर नरेंद्र कायथ मौजूद रहे. इस अवसर पर एडीएम डॉ. मदन कुमार तथा जिला विकास अधिकारी गोपी चंद पाठक विशेष रूप से उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
You may also like
भारतीय क्रिकेट काफी आगे निकल चुका, हराना बेहद मुश्किल: मानिक घोष
15 नवंबर से टोल टैक्स को लेकर लागू होगा नया नियम: हर गाड़ी मालिक को जानना चाहिए, सरकार का ये फैसला
छत्तीसगढ़ बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए फॉर्म भरने की प्रक्रिया शुरू
क्या होगा अगर रोजाना 14 दिनों तक` पिएंगे नींबू पानी? हमसे नहीं वीडियो में डॉक्टर से सुन लीजिए सच
खेल: पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना से भारत के खिलाफ मैच से पहले किया बड़ा दावा और आस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को हराया