खड़गपुर, 16 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . आईआईटी खड़गपुर के पेट्रोलियम अभियांत्रण के सहायक प्रोफेसर डॉ. संदीप डी. कुलकर्णी को नई दिल्ली में आयोजित 8वीं अंतरराष्ट्रीय तेल और गैस रसायन, रसायन और योजक सम्मेलन (आईओजीसीए 2025) में उत्कृष्टता पुरस्कार से सम्मानित किया गया. यह पुरस्कार रसायन और रासायनिक अभियांत्रण श्रेणी में दिया गया.
डॉ. कुलकर्णी के नाम पर 32 पेटेंट प्रकाशित हैं और उन्होंने 50 से अधिक शोध पत्र प्रतिष्ठित अकादमिक पत्रिकाओं और पेट्रोलियम अभियांत्रण सोसाइटी में प्रकाशित किए हैं. उनका शोध कार्य ड्रिलिंग और पूर्णता तकनीक, हाइड्रोलिक फ्रैक्चरिंग, CO₂ भू-भंडारण और भू-ऊर्जा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में फैला हुआ है.
डॉ. कुलकर्णी ने आईआईटी खड़गपुर में मात्र सात वर्षों में 16 बड़े उद्योग-प्रायोजित अनुसंधान एवं विकास परियोजनाओं का नेतृत्व किया, जिनमें बहुराष्ट्रीय कंपनियों, सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों और लघु एवं मध्यम उद्यमों के सहयोग से कार्य किया गया. इसी सम्मेलन में उन्हें सर्वश्रेष्ठ शोध पत्र प्रस्तुति पुरस्कार भी प्राप्त हुआ, जो उन्होंने आईडीटी और ओएनजीसी के साथ सहयोगी शोध परियोजना के लिए हासिल किया.
—————
(Udaipur Kiran) / अभिमन्यु गुप्ता
You may also like
बूढ़े चाचा के हाथ लगी जवान कली देखकर लोग बोले–घोड़ों` को मिल नहीं रही घास गधे खा रहे च्यवनप्राश
एक विधवा बहू ने अपनी सास को बताया वह तीन` माह के गर्भ से है. हंगामे के बाद बहु ने समाज के मुँह पर मारा ऐसा तमाचा की देखते रह गए गांव वाले
5 करोड़ कैश, 22 महंगी घड़ियां, मर्सिडीज और ऑडी कार.. तस्वीरों में देखे पंजाब के रिश्वतखोर DIG के घर क्या मिला
तिल भी खोल सकता है किस्मत का दरवाज़ा! शरीर के` इन 5 हिस्सों पर हो तो समझिए आप पर है धन लक्ष्मी की कृपा
आज का राशिफल: 17 अक्टूबर 2025 के लिए सभी राशियों की भविष्यवाणी