कानपुर, 02 सितंबर (Udaipur Kiran) । बुढ़वा मंगल के अवसर पर उत्तर प्रदेश के कानपुर नगर के तमाम हनुमान मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ दिखाई दी। मंदिरों में मंगला आरती के बाद से दर्शन के लिए पट खोल दिए गए। भक्त लंबी-लंबी लाइनों में लगकर अपनी-अपनी बारी का इंतजार करते हुए नजर आए। पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर, दक्षिणमुखी हनुमान मंदिर, नेहरू नगर स्थित बाला जी मंदिर, नील वाली गली स्थित बाला जी इत्यादि मंदिरों में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। मंदिर कमेटियों और पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा की दृष्टि से सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए हैं।
पनकी स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर में मंगला आरती के बाद से ही भक्तों की भारी भीड़ देखने को मिली। लंबी-लंबी कतारों में लगे श्रद्धालु बाबा के जयकारों के साथ अपनी-अपनी बारी का इंतज़ार करते हुए नजर आए। बताते चलें कि कानपुर में सुबह से ही गरज के साथ भारी बारिश भी देखने को मिली, लेकिन इस बारिश का भक्तों पर कोई प्रभाव देखने को नहीं मिला। बल्कि भक्त लाइनों में डटे रहे।
पनकी मंदिर के महंत कृष्ण दास ने मंगलवार को बताया कि बुढ़वा मंगल के अवसर पर प्रांगण में सुबह से ही भक्ताें का तांता लगा हुआ है।सभी काे बारी से दर्शन करने का अवसर मिल रहा है। श्रद्धालुओं काे किसी भी प्रकार की काेई समस्या न हाे इसके लिए मंदिर प्रबंधन ओर से सारे इंतजाम किए गए हैं।
भक्तों के लिए बैरिकेटिंग भी लगाई गयीं हैं, जिनके जरिये महिलाएं व पुरुष अलग-अलग लाइनों में लगकर दर्शन प्राप्त कर रहे हैं। वहीं पुलिस प्रशासन भी पूरा सहयोग कर रहा है। दर्जनों कैमरों के जरिये चप्पे-चप्पे पर नजर रखी जा रही है।————-
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
MG M9 EV का फ्यूचरिस्टिक डिजाइन या Volvo XC60 का क्लासिक स्कैंडिनेवियन लुक, किस पर आएगा दिल?
टिकट` की लाइन लगती है राजस्थान में मिलता है मध्य प्रदेश में. भारत का अनोखा रेलवे स्टेशन
थुलथुले बाजुओं के कारण नहीं पहन पा रहीं अपनी मनपसंद ड्रेस, ट्राई करें 6 एक्सरसाइज, जल्द मिलेंगी टोंड आर्म्स
शांतिपूर्ण विकास की अवधारणा: पूर्वी जीन से वैश्विक सहमति तक
लगातार` एक महीने तक छोड़ते है शराब तो शरीर पर होता हे ये असर एक्सपर्ट ने किया खुलासा