जयपुर, 19 जुलाई (Udaipur Kiran) । सीबीआई मामलों की विशेष अदालत क्रम-3 ने द्वितीय श्रेणी शिक्षक भर्ती-2022 के पेपर लीक मामले में आरोपित विजय कुमार डामोर को राहत देने से इनकार कर दिया है। इसके साथ ही अदालत ने दो मामलों को लेकर आरोपित की ओर से पेश जमानत प्रार्थना पत्रों को खारिज कर दिया है। पीठासीन अधिकारी खगेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि आरोपित पर पेपर लीक के कई प्रकरण दर्ज हैं। ऐसे में उसे जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता।
जमानत अर्जी में कहा गया कि उसे प्रकरण में झूठा फंसाया गया है। वह करीब ढाई साल से न्यायिक अभिरक्षा में चल रहा है। वहीं उसके खिलाफ प्रकरण में आरोप पत्र भी पेश किया जा चुका है। ऐसे में उसे जमानत पर रिहा किया जाए। जिसका विरोध करते हुए अभियोजन पक्ष की ओर से विशेष लोक अभियोजक बीएस चौहान ने बताया कि पेपर लीक के मामले में आरोपित के खिलाफ बेकरिया और सुखेर थाने में एफआईआर दर्ज हुई थी। आरोपित भर्ती के सामान्य ज्ञान विषय के प्रश्न पत्र अनिल मीणा को उपलब्ध कराने के षडयंत्र में बाबूलाल कटारा के साथ लिप्त था। आरोपित ने प्रश्न पत्र को हाथ से रजिस्टर में उतारा और अनिल मीणा की ओर से उसकी फोटो लेने के बाद रजिस्टर को जलाकर नष्ट कर दिया गया। उसके खिलाफ पेपर लीक को लेकर एसओजी में भी मामले दर्ज हैं। ऐसे में उसे जमानत का लाभ नहीं दिया जा सकता।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
सुपरमैन की बॉक्स ऑफिस पर बढ़ती कमाई: 40 करोड़ के पार जाने की उम्मीद
आज का मीन राशिफल, 20 जुलाई 2025 : कारोबार अच्छा चलेगा, लेकिन परिवार में हो सकती है खींचतान
यूपी का मौसम 20 जुलाई 2025: बिजनौर-मुजफ्फरनगर में बारिश का अलर्ट, गोरखपुर में चमकेगी बिजली, लखनऊ में धूप
MVA का कोई औचित्य नहीं, उद्धव ठाकरे ने उठाए अपने ही गठबंधन पर सवाल, महाराष्ट्र की सियासत में कुछ होने वाला है?
आज का कुंभ राशिफल, 20 जुलाई 2025 : कारोबार में मिलेगी कड़ी प्रतिस्पर्धा, धोखाधड़ी से बचें