रांची, 12 नवंबर (Udaipur Kiran) . Jharkhand राज्य स्थापना दिवस के रजत जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में रांची जिला प्रशासन एवं सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की ओर से रांची की सड़कों पर पारंपरिक “स्ट्रीट डांस” कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया.
राज्य सरकार के निर्देशानुसार यह आयोजन Jharkhand की लोककला और परंपराओं को आम जनता के बीच प्रसारित करने तथा राज्य स्थापना दिवस की रजत जयंती को जनभागीदारी के उत्सव के रूप में मनाने के उद्देश्य से किया गया.
अपराह्न 3:00 बजे से 5:00 बजे तक रांची के विभिन्न प्रमुख स्थलों पर Jharkhand की लोक संस्कृति की अद्भुत छटा बिखरी रही.
कार्यक्रम के अंतर्गत करमटोली चौक, फिरयालाल चौक, राजेन्द्र चौक, बिरसा चौक, धुर्वा गोलचक्कर, धुर्वा बस स्टैंड, एयरपोर्ट क्षेत्र, मोरहाबादी पार्क, समाहरणालय (वेंडर मार्केट के समीप), रांची रेलवे स्टेशन, नामकुम चौक, हटिया (चांदनी चौक) एवं खेलगांव में स्थानीय कलाकारों ने Jharkhandी पारंपरिक नृत्य प्रस्तुत कर वातावरण को उत्सवमय बना दिया.
ढोल, नगाड़ा, मांदर और झांझ की ताल पर कलाकारों ने नागपुरी, संथाली, हो, और कुरुख नृत्य की मनमोहक प्रस्तुतियों से राज्य की जीवंत लोकसंस्कृति को सड़कों पर साकार कर दिया. पारंपरिक परिधानों में सजे कलाकारों की रंगीन झांकी और Jharkhandी लोक धुनों की गूंज से रांची शहर आज संस्कृति और उत्सव के रंग में सराबोर हो उठा.
इस अवसर पर स्थानीय कलाकारों, सांस्कृतिक संस्थाओं और नागरिकों की उत्साहपूर्ण भागीदारी देखने को मिली. लोगों ने इस आयोजन को Jharkhand की सांस्कृतिक पहचान और एकता का प्रतीक बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / विकाश कुमार पांडे
You may also like

न बायपास सर्जरीˈ न दवा कैसा भी हो हार्ट ब्लॉकेज ये देसी उपाय नसों की कर देगा सफाई﹒

पाकिस्तान में 27वें संविधान संशोधन को मंजूरी, असीम मुनीर बनेंगे देश के पहले CDF, हाथ में होगा परमाणु बम का बटन

अपराजिता जिसे कोईˈ रोग पराजित नही कर सकता ये 2 महीने में सफ़ेद दाग़ तो 2 खुराक में पीलिया और साँप का उतारता है ज़हर। चेहरे की झाँइयों और माइग्रेन के लिए किसी वरदान से कम नही﹒

जनजातीय उद्यमिता और निवेश संवर्धन में छत्तीसगढ़ बना अग्रणी राज्य

मीन राशिफल 13 नवंबर 2025 : व्यवसाय के क्षेत्र में रहें अलर्ट, पिता की सेहत का रखें ख्याल





