वाराणसी, 25 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . वाराणसी में Uttar Pradesh के नगर विकास और ऊर्जा मंत्री ए.के. शर्मा ने सर्किट हाउस में Saturday काे पत्रकार वार्ता में कहा कि समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पीडीए के नाम पर राजनीति शुरू की है. जनता को अक्षरों पी डी ए में बांट कर विपक्ष की पार्टी जाति की राजनीति कर रही है. विपक्ष जनता को बांटना चाहती है लेकिन Indian जनता पार्टी (भाजपा) रन फॉर यूनिटी जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से उन्हें एकजुट कर रही है.
ए.के. शर्मा ने कहा कि भाजपा पूरी तन्मयता से लोगों को जोड़ने का कार्य करती है. रन फॉर यूनिटी इसका एक उदाहरण है. सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती वर्ष में भाजपा की ओर से कई आयोजन हो रहे हैं. एक भारत-श्रेष्ठ भारत के स्वप्न को साकार करने वाले लौह पुरुष ‘भारत रत्न’ सरदार वल्लभ भाई पटेल के राष्ट्रवादी विचार व राष्ट्र की प्रगति के लिए Indian जनता पार्टी का एक एक कार्यकर्ता कार्य कर रहा है.
पत्रकार वार्ता में वाराणसी महानगर व जिले के प्रभारी व सदस्य विधान परिषद अरुण पाठक, जिलाध्यक्ष व सदस्य विधान परिषद हंसराज विश्वकर्मा, महानगर अध्यक्ष प्रदीप अग्रहरि, विधायक त्रिभुवन राम सहित भाजपा पदाधिकारी व कार्यकर्तागण उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / श.चन्द्र
You may also like

IPO calendar: अगले हफ्ते 3 आईपीओ मारेंगे एंट्री, कुल कीमत 1750 करोड़ रुपये से ज्यादा, पैसा कमाने के लिए पैसा रखें तैयार

बिहार में राजद रोजगार नहीं देगी, बल्कि छीन लेगी: दिनेश शर्मा

कुरनूल हादसा: बस से टकराने वाली बाइक पर सवार रहे शख़्स ने उस रात क्या देखा, पुलिस ने बताया

खुदाई के दौरान मजदूरों के हाथ लगी 216 स्वर्ण मुद्राएं, बेचने` गए बाजार तो हो गया ये कांड

बुन्देलखंड के युवाओं की प्रतिभा को निखारेगा अखिल भारतीय विराट दंगल : जवाहरलाल राजपूत





