फरीदाबाद, 27 अप्रैल . फरीदाबाद में एक युवक 50 लाख की ऑडी कार से दूध सप्लाई कर रहा है, जोकि सोशल मीडिया पर काफी चर्चित हो रहा है. वह रोजाना करीब 120 लीटर दूध फरीदाबाद की कॉलोनियों के घरों में पहुंचाता है, जिसके लिए उसे करीब 60 किलोमीटर तक गाड़ी चलानी पड़ती है. इसमें वह करीब 400 रुपए का पेट्रोल ही खर्च कर देता है. हालांकि, उसे दूध से आमदनी कितनी होती है, वह यह बताने को तैयार नहीं है. उसने इतना जरूर बताया है कि महंगी गाडिय़ां चलाना उसका पैशन (जुनून) है. इसके लिए उसने बैंक की नौकरी भी छोड़ दी. अब पिता का बिजनेस जॉइन कर अपने पैशन को फॉलो कर रहा है. यह युवक अमित भड़ाना है जो फरीदाबाद के मोहताबाद गांव का रहने वाले हैं. ऑडी से पहले वह 8 लाख रुपए की हार्ले डेविडसन बाइक पर दूध देने जाता था. मोहताबाद के रहने वाले अमित भड़ाना ने बताया कि कोरोना काल तक वह बैंक में नाैकरी करते थे. उन्होंने बीकॉम तक पढ़ाई की है. सात साल उन्होंने एचडीएफसी बैंक में काम किया. इसके बाद जब कोरोना काल शुरू हुआ तो उन्होंने बैंक जाना बंद कर दिया. इसी दौरान उन्होंने दूध की सप्लाई में अपने भाई का हाथ बंटाना शुरू किया. अमित कहते हैं- इस काम मुझे मजा आना लगा था. इसलिए, मैंने साल 2021 में बैंक की नौकरी छोड़ दी. उस समय मैं बैंक में मैनेजर था. उसे छोडक़र मैंने भाई के साथ फुल टाइम दूध की सप्लाई का काम शुरू कर दिया. पहले भाई अकेला सप्लाई करता था. अब मैं रोजाना अकेले 120 लीटर दूध की सप्लाई करता हूं. बाड़े में 32 गायें और 6 भैंसें हैं. अमित का कहना है कि बाइक से दूध ले जाना मुश्किल हो रहा था, क्योंकि गर्मी बढ़ रही है. इसलिए, लग्जरी गाड़ी खरीदने का आइडिया आया. उन्होंने 3 दिन पहले ही ऑडी ए3 कैब्रियोलेट गाड़ी खरीदी है. इसमें खुलने और बंद होने वाली छत है, जिसे मौसम के हिसाब से एडजस्ट किया जा सकता है. इसके बाद से वह इसी से फरीदाबाद की कॉलोनियों में दूध की सप्लाई कर रहे हैं. इससे पहले वह हार्ले डेविडसन-750 बाइक से दूध की सप्लाई करते थे. अमित ने बताया कि उनके पिता आर्मी से रिटायर हैं. वह गांव में खेतीबाड़ी संभालते हैं, और मां विजनवती घर संभालती हैं. 2 भाई हैं, जिनमें ललित दूध सप्लाई करता है और राज सिंह इवेंट मैनेजर है. अमित शादीशुदा हैं, और उनकी 2 बेटियां है.
/ -मनोज तोमर
You may also like
New 50 Indian Currency: 50 रुपये के नोट को लेकर बड़ी अपडेट, जल्द आएगा नया नोट ⤙
Retirement Age Hike : हाई कोर्ट का बड़ा फैसला, अब 60 साल की उम्र में नहीं होंगे रिटायर ⤙
किराएदारों और मकान मालिकों के अधिकार: जानें महत्वपूर्ण जानकारी
उत्तर प्रदेश के युवा किसान अभिषेक झोपड़ी में मशरूम की खेती कर कमा रहे लाखों, जाने झोपड़ी में मशरूम उगाने का तरीका' ⤙
10 हजार रु के खर्चे में खेत में लग जाएगा ड्रिप सिस्टम, कम पानी में होगी खेती, खरपतवार की समस्या भी खत्म, 80% तक सब्सिडी दे रही सरकार、 ⤙