धर्मशाला, 15 जुलाई (Udaipur Kiran) । पुलिस जिला नूरपुर द्वारा नशे के खिलाफ चलाये गये अभियान के अन्तर्गत दो युवकों से 13.01 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आगामी कार्रवाई की है। नशा माफिया के खिलाफ यह कार्रवाई पुलिस थाना इंदौरा के तहत मलाहड़ी कांगड़ में नाकाबंदी के दौरान की है। पुलिस ने इस दौरान सफेद रंग की ऑल्टो गाड़ी नम्बर एचआर 27 जी-1179 में सवार विकास कुमार पुत्र सरदारी लाल, उम्र 30 वर्ष व विशाल कुमार पुत्र यशपाल सिंह, उम्र 28 वर्ष दोनों गांव व डाकखाना भदरोया, तहसील इंदौरा, जिला कांगड़ा के कब्जे से 13.01 ग्राम हीरोईन/चिटटा बरामद किया है। दोनों आरोपितों के खिलाफ इंदौरा थाना में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर उपरोक्त आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
एसपी नूरपुर अशोक रत्न ने बताया कि उपरोक्त मामले में नियमानुसार आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है। उन्होंने बताया कि गिरफतार दोनों आरोपी कुख्यात नशा तस्कर हैं जिन पर अन्य कई मामले भी पंजीकृत हैं। आरोपी विकास के खिलाफ एनडीपीएस और अन्य 10 मामले विभिन्न थानों में दर्ज हैं जबकि विशाल के खिलाफ तीन मामले दर्ज हैं।
(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया
You may also like
इंडिया पोस्ट सिर्फ एक सेवा नहीं, बल्कि देश के दूरस्थ कोनों को जोड़ने वाली जीवनरेखा : ज्योतिरादित्य सिंधिया
चोरी का आरोप, पुलिस की पूछताछ और फिर दो लोगों की मौत से दहल उठी दिल्ली, जानें पूरा मामला
बारिश में रखें AC और फ्रिज का खास ख्याल, वरना लग सकता है हजारों का झटका!
अगर जीवन में है धन की कमी और बाधाओं का सामना तो करें गणेशाष्टकम् का नियमपूर्वक जाप, घर में लग जाएगा पैसों का ढेर
दुनिया की सबसे उंची चोटी, जिसने भी की चढ़ने की कोशिश उसी की हो गई मौत