नई दिल्ली, 09 मई . भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने आज कहा कि पाकिस्तान में आतंकवादियों को राजकीय सम्मान देना इस बात का प्रमाण है वह आतंकवाद को अपनी राष्ट्रीय संपत्ति मानता है. आतंकवादियों का उत्पादन करना उसका सबसे बड़ा उद्योग है. उन्होंने कहा कि ऐसे देश की आतंकवाद की टकसालों को टुकड़े-टुकड़े करना आज विश्व शांति और मानवता के लिए बहुत जरूरी है.
पूर्व केंद्रीय मंत्री नकवी ने पाकिस्तान की भारत के खिलाफ की जा रही हिमाकत पर जारी वीडियो बयान में कहा कि पाकिस्तान के इन जालिमों ने पहलगाम में हमारी बहनों को सुहाग उजाड़ा है. अब सल्तनत उजड़ने से बौखला गए हैं. पाकिस्तान समझ रहा है कि उसे इस्लाम को लिहाफ बनाकर इंसानियत को लहूलुहान करने का लाइसेंस मिल गया है. दुनिया इस सच को स्वीकार रही है कि पाकिस्तान मानवता और इस्लाम का कट्टर दुश्मन है. इसलिए जेहादी आतंकवादियों को जमींदोज करना जरूरी है.
नकवी ने कहा कि कंगाली की कगार पर खड़ा पाकिस्तान आतंकवाद का अखाड़ा है. वह आतंकवादियों के सरगनाओं का प्रमुख कमांडर है. इसलिए अब संग्राम महाभीषण होगा. भारत ही नहीं पूरा विश्व एकसाथ आतंकवाद पर चोट करने के लिए तैयार है. पाकिस्तान में जुल्म-जुर्म के जल्लादी जानवरों की जागीरदारी का जमींदोज होना, मुल्क और सम्पूर्ण मानवता की सुरक्षा का धर्मयुद्ध है.
नकवी ने दोहराया कि ऑपरेशन सिंदूर के जरिये आतंकवाद के हॉरर शो के निर्माता-निर्देशक, वितरक और निर्यातक पाकिस्तान की आतंकवाद की फैक्टरी को नेस्तनाबूद करना दुनियाभर के दहशतगर्द दरिंदों के दुस्साहस के दंड-दमन का सशक्त सबक-संदेश है. उन्होंने कहा कि भारत की दूरदर्शी नीति और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दूरदर्शी और दृढ़ नेतृत्व से देश के लोगों में भरोसा है और दुश्मनों में भय. नकवी ने कहा कि आतंकवादी गुनाह पर इस्लामी गिलाफ चढ़ा, हैवानियत के जुल्म-जुर्म वाले जल्लादी जानवर इस्लाम और इंसानियत के अंतरराष्ट्रीय दुश्मन हैं.
—————
/ मुकुंद
You may also like
आज का कुंभ राशिफल 13 मई 2025 : कार्यक्षेत्र में आपको आज नए मौके मिलेंगे
12 मई से मंगल मूर्ति करेंगे इन 4 राशियों का कल्याण, भाग्य देगा साथ मिलेगा इच्छा पूर्ति का वरदान
आज का वृश्चिक राशिफल, 13 मई 2025 : आपकी योजनाएं होंगी सफल, पारिवारिक जीवन में खुशियां रहेंगी
घर में बिखरी हुई थीं चूड़ियां, हाथ पर जख्म के निशान; नाना के सामने नाती ने खोले मां का 'वो' हाल, पुलिस हैरान
इस्लामाबाद से कराची तक बने थे निशाना,ऑपरेशन सिंदूर से हिला पाक... भारतीय सेना ने बताया