कानपुर, 07 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . जनपद के नवागंतुक पुलिस आयुक्त रघुवीर लाल ने मंगलवार को पदभार ग्रहण कर लिया. इसके बाद उन्होंने पत्रकार वार्ता भी करी. इस दौरान उन्होंने स्पष्ट करते हुए कहा कि शहर में शांति व्यवस्था कायम रखने के लिए जिस तरह से पूर्व में कार्यवाहियां चल रही थीं. वह अभी भी जारी रहेंगीं. इसके अलावा ट्रैफिक व्यवस्था और महिलाओं की सुरक्षा को लेकर भी कार्य किये जाएंगे.
जनपद के नवागंतुक पुलिस आयुक्त (पुलिस कमिश्नर) ने पदग्रहण किया. तो वहीं पूर्व कमिश्नर अखिल कुमार ने उन्हें चार्ज दे दिया. उन्होंने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि जिस तरह से शहर में अपराध और अपराधियों के खिलाफ एक्शन चल रहा था वह जारी रहेगा. इसके अलावा महिला अपराध और साइबर क्राइम के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था में भी सुधार कुएं जाएंगे. अक्सर ऐसा सुनने में आता है कि फरियादियों की थाना स्तर पर सुनवाई नहीं होती है. इस ओर भी विशेष ध्यान दिया जाएगा. इसके अलावा थानेदारों की समीक्षा जनता की सुनवाई के आधार पर होगी. पब्लिक के फीडबैक के आधार पर ही थानों की रैंकिंग की जाएगी.
आगे उन्होंने कहा कि शहर की बिगड़ी हुई ट्रैफिक व्यवस्था को सुधारने के लिए एडवांस टेक्नोलॉजी के जरिये रणनीति तैयार की जाएगी. इसके अलावा भ्रष्टाचार किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. फिर चाहे वह किसी भी विभाग का मामला हो. यदि शिकायत मिलती है तो उस पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप
You may also like
जयपुर-अजमेर हाईवे पर LPG ट्रक में आग, शव के अवशेष थैले में भरकर SMS अस्पताल के मोर्चरी भेजा गया
सोने की कीमतों में तेजी: 1.54 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचने की संभावना
बुधवार को गणेश जी की आरती: हर विघ्न को दूर करने का उपाय
IPO वॉर में LG Electronics ने मारी बाजी, Tata Capital का ग्रे मार्केट प्रीमियम सिर्फ 6 रुपये पर सिमटा
मरीजों के प्रति संवेदनशीलता और तत्परता से करें काम : उपायुक्त