भाजपा कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र में 20845 बूथों पर हुआ पाैधराेपण : क्षेत्रीय अध्यक्ष
कानपुर, 09 जुलाई (Udaipur Kiran) । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में पर्यावरण संरक्षण को लेकर जो अभियान चलाया जा रहा है, यह उसी की कड़ी है। जलवायु परिवर्तन के इस दौर में वृक्षारोपण मात्र एक पर्यावरणीय प्रयास नहीं, बल्कि यह भविष्य की पीढ़ियों के लिए सुरक्षा कवच है। यह बातें बुधवार को कानपुर- बुंदेलखंड क्षेत्र के क्षेत्रीय भाजपा अध्यक्ष प्रकाश पाल ने कही।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि आज नौ जुलाई को भारतीय जनता पार्टी ने “विशेष वृक्षारोपण अभियान” चलाया है जिसके अंतर्गत कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के सभी 17 जिलों में कुल 20845 बूथों पर पाैधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण के लिए एक ऐतिहासिक पहल की गई है। प्रत्येक बूथ पर कम से कम 10 पौधे लगाकर कार्यकर्ताओं ने पर्यावरण जागरूकता का संदेश देते हुए कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता इस अभियान को जनआंदोलन की तरह ले रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रत्येक बूथ पर बनाए गए ‘वृक्ष पालक’ पौधों की देखभाल सुनिश्चित करेंगे, जिससे यह अभियान केवल औपचारिकता तक सीमित न रहकर धरातल पर सफल हो।
क्षेत्रीय अध्यक्ष ने कहा कि इस वृक्षारोपण अभियान में भाजपा के सांसद, विधायक, महापौर, पार्षद, जिला पंचायत सदस्य, महिला मोर्चा, युवा मोर्चा, अनुसूचित मोर्चा, किसान मोर्चा सहित सभी संगठनों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया है। भाजपा का यह संकल्प है कि हर बूथ से हर गली तक हरियाली पहुँचे और पर्यावरण की रक्षा में संगठन और समाज दोनों की सक्रिय भूमिका सुनिश्चित हो।
क्षेत्रीय अध्यक्ष प्रकाश पाल ने बताया कि किदवई नगर विधानसभा के बूथ संख्या 262 स्थित बृहस्पति महाविद्यालय परिसर में वृक्षारोपण किया। इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह, मंडल अध्यक्ष दीपांकर मिश्रा सहित बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
वहीं, भाजपा क्षेत्रीय मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने सीसामऊ विधानसभा के रायपुरवा मंडल बूथ संख्या 261 पर वृक्षारोपण किया। उनके साथ मंडल अध्यक्ष गौरव पांडे, देवांग शर्मा, अजय सिंह, विनीत पासवान सहित कई कार्यकर्ताओं ने सहभागिता निभाई।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
डोनाल्ड ट्रम्प का नया टैरिफ बम, ईराक समेत इन देशों पर लगाया 30% Tariff, भारत के लिए क्या है राहत की बात
प्रताप सिंह बाजवा ने आप नेताओं के खिलाफ चंडीगढ़ पुलिस में दर्ज कराई शिकायत
इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले भारतीय टीम से जुड़ा बल्लेबाजों को अपनी स्विंग से परेशान करने वाला ये धाकड़ गेंदबाज
विद्या बालन ने साझा की अपनी फिल्मी यात्रा और मोहनलाल के साथ फिल्म के ठप होने की कहानी
दुनियाभर में फिर चमकी पीतलनगरी, मुरादाबाद के सबीह खान बने एप्पल इंक के नए चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर