– मिली तुरंत पात्रता पर्ची, अगले महीने से परिवार को मिलने लगेगा राशन
इंदौर, 12 अगस्त (Udaipur Kiran) । मध्य प्रदेश के इंदौर जिले में जनहित को प्राथमिकता देते हुए कलेक्टर आशीष सिंह की आज साप्ताहिक जनसुनवाई के दौरान एक बार फिर अपनी संवेदनशीलता और त्वरित निर्णय क्षमता सामने दिखायी दी। मंगलवार को कलेक्टर सिंह ने जनसुनवाई में पहुँची एक दिव्यांग बालिका की राशन संबंधी समस्या का हाथों-हाथ निराकरण किया। उसे तुरंत पात्रता पर्ची मिल गई है। अगले महीने से परिवार सहित उसे उचित मूल्य दुकान से राशन मिलने लगेगा।
मल्हार पल्टन निवासी दिव्यांग बालिका यामिनी बी जनसुनवाई में उपस्थित होकर पात्रता पर्ची के लिए आवेदन लेकर आई थीं। उनके परिवार में कुल 6 सदस्य हैं और दिव्यांगता के कारण परिवार को राशन प्राप्त करने में गंभीर कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। यामिनी बी के पास उस समय आधार कार्ड और दिव्यांगता प्रमाण पत्र उपलब्ध नहीं था, जिसके कारण पात्रता पर्ची की प्रक्रिया सामान्यतः समय ले सकती थी। कलेक्टर आशीष सिंह ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जिला आपूर्ति नियंत्रक को तत्काल कार्यवाही के निर्देश दिए। निर्देश मिलते ही खाद्य विभाग की टीम ने यामिनी बी को आवश्यक दस्तावेज सहित बुलवाया और मात्र एक घंटे में पात्रता पर्ची स्वीकृत कर दी।
इस त्वरित कार्रवाई से न केवल यामिनी बी और उनके परिवार की समस्या का तुरंत समाधान हुआ, बल्कि यह प्रशासन की संवेदनशीलता और जनहित के प्रति प्रतिबद्धता का भी स्पष्ट उदाहरण बना। अब पात्रता पर्ची जारी होने से यामिनी बी का परिवार आगामी एक सितंबर से नियमित रूप से सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के तहत राशन का लाभ प्राप्त कर सकेगा। कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि कोई भी पात्र हितग्राही सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित नहीं रहे, यह प्रशासन की प्राथमिक जिम्मेदारी है। ऐसे मामलों में शीघ्र और संवेदनशील कार्यवाही की जाएगी।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
सिंधु जल संधि पर पाकिस्तान का भारत को धमकी भरा बयान, पीएम शहबाज़ शरीफ़ और जनरल असीम मुनीर ने दी चेतावनी
अमेरिकी दबाव में अगर भारत रूस के मामले में झुका तो इसके असर को जानिए
संयुक्त राष्ट्र महासभा के 80वें सत्र में PM मोदी अगले महीने कर सकते हैं संबोधन, ट्रंप भी होंगे शामिल
बालों के लिए वरदान हैं भृंगराज से लेकर दही तक ये चीजें, वैज्ञानिकों ने भी लगाई मुहर
'भारत के बीच संबंध अच्छे हैं', अमेरिकी प्रवक्ता ने राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का बचाव किया