चंडीगढ़, 5 नवंबर (Udaipur Kiran) . Punjab के Chief Minister भगवंत मान ने गुरु नानक देव के प्रकाश उत्सव के अवसर पर बुधवार को परिवार सहित सचखंड हरिमंदिर साहिब में माथा टेका. Chief Minister ने दरबार साहिब में नतमस्तक होकर सरबत के भले, Punjab की तरक्की और लोगों की सुख-शांति की अरदास की.
भगवंत मान ने कहा कि आज पूरी दुनिया में लाखों-करोड़ों नानक नाम लेवा संगत गुरु नानक देव जी के पवित्र स्थानों पर माथा टेक रही है और उनकी वाणी को श्रवण कर रही है. उन्होंने कहा कि यह उनके लिए सौभाग्य की बात है कि उन्हें गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के दिन दरबार साहिब में आकर श्रद्धा के भाव से नतमस्तक होने का अवसर मिला.
दरबार साहिब में नतमस्तक होने के बाद भगवंत मान ने सोशल मीडिया एक्स पर लिखा कि पहले पातशाह, जगत गुरु धन-धन साहिब गुरु नानक देव जी के प्रकाश पर्व के पावन अवसर पर सचखंड दरबार साहिब, अमृतसर साहिब में नतमस्तक होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ. गुरु ग्रंथ साहिब महाराज के आगे शीश झुकाया. गुरबाणी कीर्तन का आनंद लिया और नानक नाम लेवा संगतों के दर्शन किए. गुरु साहिब के आगे Punjab में सामाजिक सौहार्द, भाईचारा और एकता बनी रहने की प्रार्थना की.
भगवंत मान ने कहा कि राज्य सरकार अमृतसर में श्रद्धालुओं की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए कार्य कर रही है. दरबार साहिब तक पहुंचने वाली सड़कों और पार्किंग सुविधाओं को आधुनिक तकनीक से सुधारने की योजना बनाई जा रही है.
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
You may also like

यह पाकिस्तान नहीं जहां शरिया कानून चलेगा... बुर्का पहने मतदाताओं की जांच पर गिरिराज सिंह की खरी-खरी

न्याय का मंदिर बनाएं, 7 स्टार होटल नहीं...CJI गवई को मुंबई में दी आर्किटेक्ट को नसीहत, जानें वजह

Sofia Ansari dance video : सोफिया अंसारी ने नया सेक्सी वीडियो देख पानी-पानी हुए फैंस

दोस्त से 1000 रुपए उधार लेकर युवक ने खरीदा लॉटरी टिकट, फिर जीत गया 11 करोड़ रुपए, जीतते ही दोस्त को भी ऐसे कर दिया खुश..

Harshvardhan Rane: हर्षवर्धन करेंगे अब इस फ्रैंचाइजी में काम, जॉन अब्राहम के लिए बोली ये खास बात




