-आयुष मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की पहली बैठक
नई दिल्ली, 19 अगस्त (Udaipur Kiran) । आयुष मंत्री प्रतापराव जाधव की अध्यक्षता में मंगलवार को आयुष मंत्रालय की संसदीय सलाहकार समिति की पहली बैठक हुई। बैठक में लोकसभा व राज्यसभा के विभिन्न राजनीतिक दलों के सांसदों ने इसमें भाग लिया। इस मौके पर प्रतापराव जाधव ने बताया कि वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में मंत्रालय के स्वतंत्र होने के बाद पहली बार अलग संसदीय सलाहकार समिति गठित हुई है। यह पहल आयुष से जुड़े मुद्दों पर गहन चर्चा और बेहतर नीति-निर्माण में सहायक होगी।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान आरोग्य मंदिरों और राष्ट्रीय आयुष मिशन से लाखों लोगों को सेवाएं मिल रही हैं। आयुष उद्योग 200 अरब डॉलर के लक्ष्य की ओर बढ़ रहा है। अंतरराष्ट्रीय योग दिवस 2025 में विशाखाप्टनम में 3 लाख से अधिक लोगों की भागीदारी से योग के वैश्विक महत्व का प्रदर्शन हुआ। बैठक में सांसदों ने सुझाव दिए कि आयुष के बारे में जन-जागरूकता अभियान चलाए जाएं, गांव और ज़िला स्तर के वैद्यों के योगदान को मान्यता दी जाए, नए आयुष वेलनेस केंद्र स्थापित हों और जनजातीय परंपरागत उपचार पद्धतियों को दस्तावेज़ीकरण कर आयुष में शामिल किया जाए।
बैठक में सांसद डॉ. लक्ष्मीकांत बाजपेयी ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान आयुर्वेद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और संभवतः अनेक लोगों की जान बचाई। उन्होंने आयुष वेलनेस केंद्रों की स्थापना करने की सिफारिश की ताकि पारंपरिक स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और विस्तृत हो सके।छत्तीसगढ़ की कोरबा जनजाति का उल्लेख करतेहुए ज्योत्सना चरणदास महंत ने उनकी पारंपरिक उपचार पद्धतियों को व्यवस्थित रूप से दर्ज करने और इन जानकारियों को आयुष में एकीकृत करने का सुझाव दिया।
बैठक में डॉ. स्वामी सचिदानंद हरि साक्षी, धर्मशिला गुप्ता, पुरुषोत्तम रुपाला, अष्टिकर पाटिल नागेश बापुराव, ज्योतिर्मय सिंह महतो, बाबुभाई जेसंगभाई देसाई और कृष्ण प्रसाद तेननेटी शामिल हुए।
—————
(Udaipur Kiran) / विजयालक्ष्मी
You may also like
डांस करने में मग्न था दूल्हा दुल्हन ने गुस्से में दोस्तˈ के साथ ले लिए फेरे
ENO से 3 गुना अधिक ताकतवर उपाय! बस इतना सा करेंˈ और एसिडिटी हो जाएगी गायब
ऊंट ने मालिक का सिर जबड़े में फंसा कर तरबूज कीˈ तरह तोड़ दिया 10 सेकंड में ही मौत… खौफनाक था मंजर
योगी आदित्यनाथ: एक साधारण गांव से मुख्यमंत्री बनने की यात्रा
गाड़ी का नंबर डालकर कर सकते हैं फास्टैग रीचार्ज जान लेंˈ पूरा प्रोसेस