फिरोजाबाद, 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । थाना उत्तर पुलिस टीम ने बुधवार देर रात चोरी की घटना करने वाले अंतर्राज्यीय सांसी गैंग के 02 शातिर लुटेरे मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। गोली लगने से घायल अभियुक्तों को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया है।
अपर पुलिस अधीक्षक नगर रवि शंकर प्रसाद ने बताया कि 27 जून को पीड़ित गजेन्द्र ने थाना उत्तर पर तहरीर दी कि वह अपने पिता के साथ स्टेट बैंक की मैन शाखा से अपने पिता की पेंशन के एक लाख रुपये निकालकर घर वापस जा रहा था तभी उसने रुपये व अन्य जरूरी दस्तावेज एक पॉलीथीन में रखकर अपनी मोटरसाइकिल के बैग में रखे हुए थे। बैंक की शाखा से मोटरसाइकिल बाहर निकालते ही एक अज्ञात व्यक्ति मोटरसाइकिल के बैग में रखी रुपयों एवं कागजात की पॉलीथीन को निकालकर मौके से भाग गया। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी। विवेचना के दौरान सीसीटीवी फुटेज के आधार पर सांसी गैंग के शातिर चोर, लुटेरों अभियुक्तगण आतिश उर्फ आतिस, बाबू व बौबी का नाम प्रकाश में आया। जिनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा था।
उन्होंने बताया कि थाना उत्तर प्रभारी संजुल पांडेय बुधवार देर रात पुलिस टीम के साथ क्षेत्र में गश्त पर थे तभी जोन्धरी अण्डरपास के पास चैकिंग के दौरान मोटरसाकिल सवार दो संदिग्धों ने पुलिस टीम पर फायर कर दी। पुलिस टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जबाबी फायरिंग में दोनों संदिग्ध व्यक्तियों के पैर में गोली लगी। उन्हे मौके पर ही घायल अवस्था में गिरफ्तार किया गया। घायल अभियुक्तों की पहचान सांसी गैंग के अभियुक्त आतिश उर्फ आतिस पुत्र अमर सिंह सिसौदिया व बाबू पुत्र विक्रम सिसौदिया निवासीगण ग्राम कड़िया थाना बोड़ा जनपद राजगढ़ (मध्यप्रदेश) के रुप में हुई है ल। अभियुक्तों के कब्जे से 02 अवैध तमंचे 315 बोर, 03 जिंदा कारतूस 315 बोर, 02 खोखा 315 बोर, घटना में प्रयुक्त 01 मोटरसाइकिल एवं चोरी किये गये 42,150 रुपये बरामद हुए हैं।
एएसपी ने बताया कि घायल अभियुक्तों को पुलिस अभिरक्षा में उपचार हेतु जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगण ने 27 जून की घटना का इकवाल किया है।
(Udaipur Kiran) / कौशल राठौड़
You may also like
पशुपालन मंत्री का आवास घेरने का प्रयास, पशु मित्रों ने उठायी आवाज
प्रधानमंत्री मोदी ने घाना की संसद को संबोधित किया, भारत को बताया दुनिया की प्रगति का आधार स्तंभ
किसानों के लिए राहत की खबर! सीकर जिले के 2.72 लाख किसानों के खातों में आएगी सम्मान निधि, सबसे ज्यादा लाभार्थी लक्ष्मणगढ़ तहसील से
Pakistan Hockey Team Will Come To India For Asia Cup : हॉकी एशिया कप में हिस्सा लेने भारत आएगी पाकिस्तान की टीम, खेल मंत्रालय को आपत्ति नहीं
3 जुलाई , Evening News Headlines: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें क्रिकेट जगत से