मीरजापुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Indian किसान यूनियन के संस्थापक और किसानों के मसीहा महेंद्र सिंह टिकैत की जयंती Monday को श्रद्धा और सम्मान के साथ मनाई गई. बैकुंठपुर स्थित शिव मंदिर परिसर में आयोजित कार्यक्रम में किसानों ने टिकैत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर हवन-पूजन किया और उनके संघर्षपूर्ण जीवन को याद किया.
कार्यक्रम की अध्यक्षता कंचन सिंह फौजी ने तथा संचालन प्रहलाद सिंह ने किया. इस दौरान वक्ताओं ने कहा कि महेंद्र सिंह टिकैत ने किसानों के अधिकारों के लिए आजीवन संघर्ष किया. उनके पदचिन्हाें पर चलते हुए आज भी किसान अपने हक के लिए संगठित होकर आवाज बुलंद कर रहे हैं.
बैठक में जनपद को बाढ़ग्रस्त घोषित करने, किसानों की ऋण माफी, फसल बीमा और क्षति पूर्ति दिलाने की मांग उठाई गई. वक्ताओं ने कहा कि गंगा के बार-बार बढ़ने और बांधों से पानी छोड़े जाने से फसलें पूरी तरह नष्ट हो गई हैं, ऐसे में प्रशासन को किसानों की दुर्दशा पर तुरंत संज्ञान लेना चाहिए.
इसके अलावा, नरायनपुर रेलवे क्रॉसिंग पर फुट ओवर ब्रिज निर्माण, अहरौरा बनस्थली महाविद्यालय के पास अस्थायी टोल प्लाजा हटाने, तथा बड़ौला ताल की जल निकासी के लिए नाले की सफाई और कटका पुल के चौड़ीकरण कराने की भी मांग की गई. कार्यक्रम के समापन पर संगठन के पदाधिकारियों ने नरायनपुर स्थित एक निजी अस्पताल में मरीजों को फल वितरित किए और उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. इस अवसर पर अली जमीर खांन, डॉ. प्रवीण पटेल, सिद्धनाथ सिंह (प्रदेश उपाध्यक्ष), मंडल अध्यक्ष अनिल सिंह, चौधरी रमेश सिंह, स्वामी दयाल सिंह, अवधेश नारायण सिंह, प्रदीप कुमार सिंह, पंचम सिंह, अजय जायसवाल, नंदलाल गुप्ता, संतोष गुप्ता, परशुराम मौर्या, डॉ. डी.के. जायसवाल, राममहाल सिंह, रामनिहोर सिंह सहित बड़ी संख्या में किसान और संगठन के पदाधिकारी उपस्थित रहे.
—————
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
जिस टीम से कटा था पत्ता अब उसी के खिलाफ खेलेंगे पृथ्वी शॉ, धमाकेदार वापसी के लिए तैयार, इन खिलाड़ियों को भी स्क्वाड में चुना
Mangalwar Ke Upay 2025: जीवन के हर मोड़ पर आ रही कठिनाइयाँ तो वीडियो में जाने बजरंगबली के 5 गुप्त उपाय, जो हर भक्त को करने चाहिए
रिफाइंड तेल: भारत में हर साल लाखों मौतों का कारण
फ़्रेश होने टॉयलेट गया व्यक्ति फ़न फैलाएं` बैठा था कोबरा, फिर जो हुआ…
भारत में हर साल लाखों लोगों की` मौत का कारण बन रहा यह किचन का आम तेल जानिए कौन सा है ये धीमा ज़हर और कैसे करें बचाव