हिसार, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिले के नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो से
हैबतपुर रोड के टी प्वाइंट के पास सुरंग खोदकर तेल चोरी किए जाने की साजिश का भंडाफोड़
हुआ है। राजस्थान पुलिस द्वारा नारनौंद पुलिस को साथ लेकर छापा मारा गया तो इस साजिश
का खुलासा हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार नारनौंद क्षेत्र के गांव लोहारी राघो से हैबतपुर रोड
के टी-पॉइंट के पास एक एकड़ जमीन को हांसी निवासी अर्जुन उर्फ टोनी और भोलू ने लीज
पर लिया था। कागजों में यह जमीन ब्लॉक बनाने की फैक्ट्री के लिए दिखाई गई थी लेकिन
वास्तव में यहां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉरपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की पाइपलाइन से
तेल चोरी के लिए गुफानुमा खुदाई की जा रही थी।
राजस्थान पुलिस को इस ठिकाने का सुराग
बहादुरगढ़ क्षेत्र के गांव साखौल निवासी देवेंद्र राठी से मिला। पूछताछ के दौरान उसने
बताया कि लोहारी राघो में एक पाइपलाइन के नीचे खुदाई चल रही है। इस सूचना के बाद राजस्थान
पुलिस के डीएसपी शिव भारद्वाज के नेतृत्व में शनिवार काे नारनौंद पुलिस के साथ छापा मारा । पुलिस के पहुंचने से पहले ही आरोपी वहां से फरार हो चुके थे।
घटनास्थल की जांच की गई तो वहां गहराई तक खुदाई की गई मिली। यह गुफा जैसी बन
चुकी थी और सीधे एचपीसीएल की पाइप लाइन तक पहुंचने के लिए बनाई गई थी। थाना प्रभारी
बलवान सिंह ने पूरे क्षेत्र का निरीक्षण किया और जगह को सील करवा दिया। प्रारंभिक जांच
में पता चला है कि यह पूरा रैकेट संगठित तरीके से काम कर रहा था। लीज पर ली गई जमीन
का उपयोग पाइपलाइन से अवैध कनेक्शन जोड़कर तेल निकालने के लिए किया जा रहा था। पुलिस
को संदेह है कि इस गिरोह ने पहले भी कई स्थानों पर ऐसी वारदातें की हैं। नारनौंद थाना
पुलिस मामले की जांच कर रही है और आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।
थाना प्रभारी बलवान सिंह ने बताया कि मामले की गहनता से जांच की जा रही है।
तेल पाइपलाइन जैसी राष्ट्रीय संपत्ति से खिलवाड़ करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा
नहीं जाएगा।
(Udaipur Kiran) / राजेश्वर
You may also like
'सैयारा' को इस कोरियन फ़िल्म का रीमेक बताने के दावे में कितना है दम
भारत और पाकिस्तान के बीच मैच पर विवाद, सोशल मीडिया पर पहलगाम हमले की चर्चा
घर में चोरी की कोशिश करते पकड़ाया युवक, देने लगा आत्महत्या की धमकी, जानें पूरा मामला
भड़के हाथी ने एक टक्कर में चकनाचूर कर दी वन विभाग की स्कॉर्पियो, मौत सामने देख कांप गई टीम, ग्रामीण को पैरों से रौंदा
शराब ठेकेदारों का रसोइया बना 'रईस चोर', 75 लाख चुरा कर पहुंचा महाराष्ट्र, 'सेठ' बनने से यूं पकड़ा गया!