धमतरी, 25 जून (Udaipur Kiran) । धरती आबा ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत आज बुधवार काे नगरी विकासखण्ड के रतावा और मगरलोड विकासखण्ड के खड़मा में संतृप्तिकरण शिविर लगाया गया। इन शिविरों में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति में केंद्र और राज्य शासन की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं से जनजातीय समुदाय के हितग्राहियों को लाभान्वित किया गया। ग्राम रतावा आयोजित संतृप्तिकरण शिविर में 23 लोगों का आधार कार्ड, 4 हितग्राहियों को आयुष्मान कार्ड, 12 हितग्राहियों को, उज्ज्वला गैस कनेक्शन और 15 हितग्राहियों को श्रम कार्ड प्रदाय कर लाभान्वित किया गया।
इस दौरान शिविर के उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए बताया गया कि जनजातीय एवं वंचित वर्गों को सरकारी योजनाओं का लाभ देना, आधार, आयुष्मान, उज्ज्वला, श्रम कार्ड जैसे आवश्यक दस्तावेजों को सुलभ बनाना, गांव में डिजिटल व प्रशासनिक साक्षरता बढ़ाना तथा दस्तावेजी कमी एवं जानकारी की कमी को पूरा करके ग्रामवासियों के जीवन-स्तर में सुधार लाना इस शिविर का उद्देश्य है। मगरलोड विकासखण्ड के ग्राम खड़मा में आयोजित संतृप्तिकरण शिविर में 18 लोगों के आधार कार्ड नया पंजीयन तथा अद्यतन किया गया। इसी तरह 22 लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड 22 वितरित किया गया। इसके साथ ही 10 नये राशनकार्ड में नाम जोड़े गए, धानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत 4 किसानों का नया पंजीयन किया गया। साथ ही 4 श्रमिकों का श्रम कार्ड के लिए पंजीयन किया गया और 39 लोगों का सिकलसेल एनीमिया और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
2025 में आधार कार्ड बनवाने के लिए बदल गए नियम! अब सिर्फ इन डॉक्युमेंट्स से होगा काम
अवैध अतिक्रमण हटाना जारी रहेगा: असम भाजपा
एनटीपीसी प्रोजेक्ट के तहत वेलफेयर एसटी हॉस्टल में लगाए गए ढ़ाई सौ पौधे
नालंदा जिले का एकमात्र मंदिर जहां 13वर्षो से निरंतर जल रही है अखंड ज्योति होती है लंगोट अर्पण
यमुनानगर : बेहोश कर चोरी करने के मामले में महिला गिरफ्तार