पानीपत, 10 नवंबर (Udaipur Kiran) . पानीपत के गांव पसीना औद्योगिक क्षेत्र में स्थित ओम बालाजी टेक्सटाइल (धागा) फैक्ट्री में sunday को रात अचानक भीषण आग लग गई. फैक्ट्री में देखते ही देखते आग की लपटों ने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया. आग से फैक्ट्री में रखा तैयार व कच्चा माल, तथा रेजिंग मशीनें इलेक्ट्रिक पैनल सहित बिल्डिंग अन्य सामान जलकर पूरी तरह से जलकर खाक हो गया.
गनीमत ये रही कि आग के समय फैक्ट्री बंद थी जिस कारण कोई जनहानि नहीं हुई. आग की सूचना गेटमैन ने तुरंत फायर ब्रिगेड व फैक्ट्री मालिक को दी. फायर ब्रिगेड की गाड़िया तुरंत मौके पर पहुंची और आग को काबू करने में जुट गई.
जिला अग्निशमन अधिकारी गुरमेल सिंह ने बताया कि sunday देर रात को आग लगी थी. सूचना मिलते ही तुरंत फायर ब्रिगेड की दो गाड़ियों को भेजा गया. जिसके बाद आठ और गाड़ियां आग पर काबू पाने के लिए मौके पर भेजी गईं. आग इतनी तेजी से फैली थी कि जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं, तब तक फैक्ट्री का अधिकांश सामान जल चुका था.
फायर ब्रिगेड की टीम ने कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद Monday की सुबह तक आग पर काबू पाया . उन्होंने बताया कि फैक्ट्री में धागे और कपड़े बड़ी मात्रा मौजूद होने के कारण आग बुझाने में काफी समय लगा. गुरुमेल सिंह ने बताया कि बालाजी फैक्ट्री में आग लगने के समय कोई कर्मचारी व श्रमिक मौजूद नहीं था. रात होने की वजह से सभी छुट्टी पर घर चले गए थे. जिस कारण किसी भी तरह की कोई जनहानि नहीं हुई.
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
You may also like

मिट्टी में मिलेगा ऐतिहासिक जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, उसकी जगह बनेगी 102 एकड़ की स्पोर्ट्स सिटी, जानें पूरा प्लान

Lenskart Share price: मजबूत ब्रांड, मैनेजमेंट भी अच्छा तब भी क्यों पहले दिन ही लुढ़क गए लेंसकार्ट के शेयर?

टेस्ला के साइबरट्रक प्रोग्राम के हेड सिद्धांत अवस्थी ने दिया इस्तीफा, इंटर्न के तौर पर हुए थे शामिल

तेरे घर के सामने... श्रीगंगानगर में युवक ने कार में लगाई आग, प्रेमिका से झगड़े के बाद उसी के सामने दर्दनाक आत्महत्या

गौतम गंभीर ने टी20 वर्ल्ड कप 2026 की तैयारी पर दी जानकारी, फिटनेस पर जोर





