राजगढ़, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । शहर ब्यावरा थाना क्षेत्र में स्वरुपनगर स्थित निर्माणाधीन मकान पर चैकीदारी कर रहे व्यक्ति से दो बदमाश चाकू अड़ाकर मारपीट करते हुए दो हजार रुपए नकद व जरुरी कागजात लूट कर फरार हो गए। पुलिस ने सोमवार को फरियादी की रिपोर्ट पर दो आरोपितों के खिलाफ लूट सहित विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर जांच शुरु की।
पुलिस के अनुसार ग्राम खजूरी निवासी भंवरलाल (50)पुत्र केशरलाल वर्मा ने बताया कि वह स्वरुपनगर में गुप्ता जी के निर्माणाधीन मकान पर चैकीदारी करता है,बीती रात बाइक से दो बदमाश आए,जो अपना नाम बताते हुए कहने लगे हम आकाश सौंधिया और रवि दांगी है,हमारी क्षेत्र में दादागिरी चलती है,इसी दौरान उन्होंने हाथ-घूंसों से मारपीट की और चाकू अड़ाकर कहने लगे तेरे पास जो कुछ है हमें दे साथ ही दो हजार रुपए व बटुआ मेें रखे जरुरी कागजात लेकर मौके से फरार हो गए। पुलिस ने बदमाशों के खिलाफ धारा 309(6), 331(6), 112 बीएनएस के तहत प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु की।
—————
(Udaipur Kiran) / मनोज पाठक
You may also like
राजस्थान में ढाया मानसूनी कहर, एक्सक्लूसिव फुटेज में देखे लोगो का भय का माहौल, कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी
हिन्दुस्तान जिं़क की सीएसआर पहल जिंक कौशल केंद्र से प्रशिक्षित युवा अब विदेश में भी अवसर पाने में सफल
लॉर्ड्स टेस्ट में भिड़ गए जडेजा और ब्रायडन कार्स, मैदान पर दिखा गुस्सा, स्टोक्स को आना पड़ा बीच-बचाव में; VIDEO
Axiom-4 Mission : शुभांशु शुक्ला अपने तीन साथियों के साथ अंतरिक्ष स्टेशन से धरती के लिए रवाना, जानिए कब और कहां होगी लैंडिंग
बिहार को जल्द मिलेगा एक और फोरलेन सड़क का तोहफा, दरभंगा, समस्तीपुर और मुजफ्फरपुर के लोगों को होगा बड़ा लाभ