रांची, 6 जुलाई (Udaipur Kiran) । हटिया कामगार यूनियन (एटक) की ओर से धुर्वा स्थित यूनियन के कार्यालय में रविवार को बैठक हुई।
बैठक की अध्यक्षता यूनियन के उपाध्यक्ष लालदेव सिंह ने की। बैठक में उन्होंने कहा कि केंद्र की ओर से लागू किए गए चार लेबर कोड ने फैक्टरी में वर्षों से लागू श्रम कानूनों को निरस्त कर दिया गया है। सप्लाई मजदूरों को आउटसोर्सिंग व्यवस्था में धकेला गया है, इससे उनका वेतन घटा है और छुट्टियां कम हुई हैं। नौकरी की सुरक्षा खत्म हो गई है।
उन्होंने कहा कि स्थायी कर्मचारियों के प्रमोशन, महंगाई भत्ता, पीएफ कटौती और इंसेंटिव जैसी सुविधाएं भी रोक दी गई हैं। कई सुविधाओं से वंचित किया गया है।
सिंह ने कहा कि यदि नए कोड रद्द कर पुराने कानून बहाल नहीं किए गए, तो मजदूर नौ जुलाई को प्रस्तावित देशव्यापी हड़ताल के दौरान एचईसी को ठप्प कर देंगे। इस दौरान मजदूर सरकार को अपना सामूहिक आक्रोश दिखाएंगे। इस निर्णय को सफल बनाने के लिए छह से आठ जुलाई तक कॉलोनी और कारखानों में संपर्क अभियान चलाया जाएगा।
उन्होंने बताया कि नौ जुलाई को सेक्टर-तीन गोलचक्कर से एक जुलूस निकलकर एचईसी मुख्यालय और सभी प्लांटों के गेटों तक पहुंचेगा।
बैठक में आरके शाही, अर्जुन रविदास, प्रवीण कुमार, एसएन प्रसाद, राजेश प्रसाद, जीसी सुधा सहित अन्य मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / Manoj Kumar
You may also like
जानलेवा हमला मामले में महिला सहित तीन आरोपित गिरफ्तार
यूपीसीडा ने राजस्व में 2021 के सापेक्ष की तीन गुना वृद्धि : मयूर माहेश्वरी
करबला में रंजो गम के साथ सुपुर्द ए खाक हुए ताजिया
भाजपा को वट वृक्ष बनाना श्यामा प्रसाद मुखर्जी की देन है: जेपी नड्डा
प्रकाश महाजन का आशीष शेलार पर तंज, बोले- उनका बयान दुर्भाग्यपूर्ण और अस्वीकार्य