कठुआ 08 मई . भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते जहां एक तरफ भारतीय सेना के जवान अपने देश की रक्षा के लिए सरहदों पर तैनात है. लेकिन वहीं दूसरी और जवानों के घर और परिजन सुरक्षित नहीं है. कठुआ जिला की तहसील नगरी के अंतर्गत पढ़ने गांव लखनोट में एक जवान के घर को चोरों ने निशाना बनाया है.
कठुआ शहर और उसके आसपास क्षेत्र में चोरी की वारदातों में दिन-प्रतिदिन इजाफा हो रहा है. वैसे तो पुलिस आए दिन थाना दिवस मनाकर वहावाई लूटते नजर आती है, लेकिन जमीनी स्तर पर लोगों की सुरक्षा को लेकर उनके वादे खोखले साबित हो रहे हैं. ताजा मामला कठुआ जिला की तहसील नगरी के अंतर्गत पढ़ने गांव लखनोट का है जहां पर एक जवान के घर को चोरों ने निशाना बनाया और घर से नगदी समेत लाखों का सामान लेकर फरार हो गए. पीड़ित महिला ने बताया कि हर रोज की तरह रात को 11ः30 बजे अपने बच्चों के साथ सो गई थी और जब सुबह देख के घर के ताले टूटे हुए थे.
उन्होंने कहा कि पूरे गांव में ब्लैकआउट था और चोरों ने रात के अंधेरे का फायदा उठाकर घर के मुख्य गेट का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और उसके बाद उन्होंने घर में नई एलसीडी, स्टेबलाइजर, नए कपड़ों के साथ अन्य कीमती सामान चुरा ले गए. इसी के साथ-साथ घर में 35000 रुपए नकदी रखी हुई थी, उसे भी चोर उड़ा ले गए हैं. पीड़ित महिला ने बताया कि उनके पति भारतीय सेना में जवान है और दिल्ली में कार्यरत है. उन्होंने कहा कि चोरी की घटना की जानकारी नगरी पुलिस को दी है. उन्होंने मांग की है कि चोरों को जल्द से जल्द पड़कर गिरफ्तार किया जाए और चोरी हुए सामान की भरपाई करवाई जाए. गौरतलब हो कि कठुआ जिला में चोरियों की वारदात के साथ-साथ नशे का कारोबार भी चरम सीमा पर है और जो लोग नशे के आदी हो चुके हैं वही अपने नशे को पूरा करने के लिए अब चोरियों की वारदातों को अंजाम दे रहे हैं जिस पर लगाम लगाने के लिए कठुआ पुलिस विफल साबित हो रही है.
—————
/ सचिन खजूरिया
You may also like
राजनाथ सिंह ने तीनों सेना प्रमुखों के साथ की बैठक
बहुत छींके आती है तो डॉक्टर के पास जानें से पहले कर ले घर में मौजूद मुफ्त का यह जबरदस्त इलाज़ ˠ
सागरः बीएमसी में टेली मेडिसिन सेंटर का शुभारंभ, अब विशेषज्ञ डॉक्टरों से हो सकेगी सीधे बात
मप्रः सोलर पम्प स्थापना की योजना के लिए राज्य स्तरीय समन्वय समिति गठित
विश्वविद्यालयों के सुदृढ़ीकरण के लिए राज्य सरकार प्रतिबद्ध: उच्च शिक्षा मंत्रीपरमार