सुलतानपुर, 22 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Uttar Pradesh में जिला सुलतानपुर के अखंडनगर थाना क्षेत्र में उमाशंकर दूबे हत्याकांड के एक आरोपित को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित के पैर में गोली लगी है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया.
कादीपुर क्षेत्राधिकारी ने बुधवार को बताया कि अखंडनगर थाना में पंजीकृत हत्या के मामले में विवेक उर्फ पिल्लू और आशीष निवासी खुशामदपुर था.
नगरी अंडरपास से कल्याणपुर अंडरपास जाने वाले एक्सप्रेस-वे के सर्विस लेन पर मोकलपुर तिराहा के कच्चे मार्ग पर आज तड़के गिरफ्तार किया गया. मुठभेड़ में विवेक के बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी. उसके कब्जे से एक 315 बोर का तमंचा, एक खोखा कारतूस और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ है.
मंगलवार को उमाशंकर दुबे की खानपुर पिलाई गांव के पास हत्या हुई थी. मृतक के बेटे दिलीप दूबे ने अपनी शिकायत में बताया कि उनके पिता उमाशंकर दूबे दोपहर 1 बजे गांव के दक्षिण में नदी के पास भैंस चरा रहे थे. तभी उन्होंने देखा कि खुशामदपुर निवासी आशीष और विवेक उर्फ पुल्ली को कुछ लोग दौड़ाकर पीट रहे थे. उमाशंकर दूबे ने बीच-बचाव कर दोनों पक्षों को अलग किया था.
झगड़ा शांत होने के लगभग दो घंटे बाद, विवेक और आशीष अपने कुछ साथियों के साथ वापस आकर उमाशंकर दूबे पर लाठी-डंडों और बेल्ट से हमला कर दिया. हमलावरों के हाथों में अवैध असलहे भी थे. इस बेरहमी पिटाई से उमाशंकर दूबे की मौके पर ही मौत हो गई. दिलीप दूबे की तहरीर पर अखंडनगर थाने में एफआईआर दर्ज की गई है और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है.
————–
(Udaipur Kiran) / दयाशंकर गुप्त
You may also like

महिला विश्वकप 2025 : न्यूजीलैंड को हराकर भारत ने सेमीफाइनल में बनाई जगह, मंधाना-प्रतिका की पारियों ने लूटी महफिल

भारत और जर्मनी ने व्यापार व निवेश में सहयोग बढ़ाने के तरीकों पर चर्चा की

कर्नाटक विधायक के लॉकर से 40 किलोग्राम सोना जब्त, ऑनलाइन सट्टेबाजी रैकेट का खुलासा

Airtel Q2 Results Date: देश की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनी एयरटेल इस दिन जारी करेगी की सितंबर तिमाही नतीजे, जानें तारीख

Kantara: Chapter 1 ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन, 200 करोड़ के करीब




