मीरजापुर, 27 मई . ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के गलरा गांव स्थित गड़बड़ा मोड़ के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. सामने से आ रही मैजिक वाहन ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे बाइक चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पीछे बैठा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना मिलने पर पहुंची डायल 112 की टीम ने दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया पहुंचाया. वहां मौजूद चिकित्सक डॉ. रवि राज ने बाइक चालक को मृत घोषित कर दिया, वहीं घायल युवक की स्थिति गंभीर होने पर उसे मंडलीय अस्पताल के लिए रेफर कर दिया गया.
हलिया थाना क्षेत्र के सोनगढ़ा गांव निवासी मोती धरकार का 16 वर्षीय पुत्र अपने साथी राजन धरकार, निवासी गड़बड़ा राजा गांव, के साथ गलरा की ओर जा रहा था. गड़बड़ा धाम मोड़ के पास जैसे ही वे पहुंचे, सामने से आ रही मैजिक वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे दोनों सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गए. मौके पर पहुंचे प्रभारी निरीक्षक अरविंद सरोज ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
/ गिरजा शंकर मिश्रा
You may also like
इंग्लैंड दौरे के लिए श्रेयस अय्यर की अनदेखी पर कैफ ने उठाए सवाल; साई सुदर्शन को मौका और सालों से फॉर्म वाला नजरअंदाज
केविन कॉस्टनर पर स्टंट डबल ने लगाया यौन उत्पीड़न का आरोप
ब्रैड पिट ने एंजेलिना जोली से अलगाव पर अपनी राय साझा की
सारा जेसिका पार्कर ने 'एंड जस्ट लाइक दैट' में Mr. Big की मौत पर अपनी भावनाएँ साझा की
खंडवा में हुए निर्भया जैसे मामले में कांग्रेस का एक्शन; पीड़ित परिवार के घर दिल्ली से आए नेता, राहुल गांधी ने की बात