– भोपाल सहित पूरे कंपनी कार्यक्षेत्र में अब तक तीन लाख से अधिक स्मार्ट मीटर स्थापित
भोपाल, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) । ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर, मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी के प्रबंध संचालक क्षितिज सिंघल सहित कंपनी के सभी वरिष्ठ अधिकारियों के परिसर में कंपनी द्वारा स्मार्ट मीटर स्थापित कर दिए गए हैं। जिन अधिकारियों के घरों पर स्मार्ट मीटर लगाए गए हैं, उनमें पीडीटीसी के निदेशक अनिल खत्री, महाप्रबंधक प्रशासन एवं पीजीआर संपूर्णानंद शुक्ला, उप मुख्य महाप्रबंधक सतर्कता आरएनएस ठाकुर, महाप्रबंधक (स्मार्ट मीटरिंग सेल) सीके पवार, वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी राजेश यादव सहित अनेक अधिकारी शामिल हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा सोमवार को यह जानकारी दी गई। कंपनी ने सभी उपभोक्ताओं से आग्रह किया है कि वे स्मार्ट मीटर के फायदों को देखते हुए अपने घरों में स्मार्ट मीटर जरूर लगवाएं।
गौरतलब है कि कंपनी के सभी 16 जिलों में उपभोक्ताओं के यहां स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं। केन्द्र सरकार की रिवेम्प्ड डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम (आरडीएसएस) योजना के अंतर्गत मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी द्वारा कंपनी कार्यक्षेत्र में स्मार्ट मीटर लगाने का काम त्वरित गति से चल रहा है। अब तक कंपनी कार्यक्षेत्र के भोपाल, नर्मदापुरम, ग्वालियर एवं चंबल संभाग के 16 जिलों में अब तक 03 लाख, 03 हजार 305 स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं। सर्वाधिक भोपाल शहर वृत्त में एक लाख 62 हजार 320 स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं। कंपनी ने कहा है कि स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को बेहतर सेवाएं, सटीक बिलिंग और ऊर्जा दक्षता में सुधार हो रहा है। स्मार्ट मीटर लगाने का काम समय सीमा में पूर्ण करने के लिए कंपनी की टीमें लगातार कार्य में जुटी हुई हैं।
मध्य क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी ने स्मार्ट मीटर के फायदे बताते हुए कहा है कि स्मार्ट मीटर से रियल टाइम डेटा प्राप्त किया जा सकता है, जिससे उपभोक्ताओं को सटीक और समय पर बिलिंग सुनिश्चित की जा रही है। कंपनी ने बताया कि जहां-जहां भी स्मार्ट मीटर स्थापित किए जा चुके हैं वहां पर बिलिंग तथा रीडिंग निर्धारित समय पर हो रही है, इससे सभी उपभोक्ता संतुष्ट हैं।
दिन के टैरिफ में 20 प्रतिशत की छूट
नए टैरिफ आर्डर के अनुसार स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं को अब खपत के आधार पर दिन के टैरिफ में 20 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। जून माह का बिल जो कि जुलाई माह में जारी हुआ है, उसमें दिन के टैरिफ में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक उपयोग की गई विद्युत के दौरान बनी यूनिट पर छूट अलग कॉलम में अंकित की गई है। स्मार्ट मीटर उपभोक्ताओं के लिए जिसमें सार्वजनिक जल कार्य और स्ट्रीट लाइट और एलटी औद्योगिक उपभोक्ताओं के लिए ऑफ पीक/ सौर समय सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक की अवधि के दौरान उपभोग की गई ऊर्जा के लिए ऊर्जा प्रभार की सामान्य दर पर यह छूट 10 किलोवाट तक स्वीकृत लोड / अनुबंध मांग वाले उपभोक्ताओं को मिल रही है।
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
दिल्ली की ये 5 जगहें नाइटआउट के लिए हैं फेमस, सुबह 4 बजे तक एन्जॉय करते हैं लो`
रोज़ के खाने में छुपा है ज़हर. खोखला बना देता है एल्युमिनियम बर्तनों में पका खाना. जानिए किस धातु के बर्तन में पकाना है सबसे सेहतमंद`
पूजा घर से आज ही हटा लें ये चीजें, वरना हो जाएंगे कंगाल, छीन जाएगी सुख-शांति भी घर की`
बिहार में ट्रेन से गिरने वाले युवक की मदद नहीं मिली, वीडियो बनाते रहे लोग
देश की इस मार्केट में मिलते है सबसे सस्ते काजू बादाम, झोले भरकर ले जाते हैं लोग`