उरई, 24 सितंबर (Udaipur Kiran News) . उरई की जिला अस्पताल में बुधवार को सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने नई इंटीग्रेटेड सेंट्रल लैब का अनावरण किया. इस लैब के शुरू होने से मरीजों को अब एक ही छत के नीचे पैथोलॉजी की सभी जांचों की सुविधा मिलेगी.
सदर विधायक गौरी शंकर वर्मा ने बताया कि इस लैब में एक दिन में 500 मरीजों की जांच की जा सकती है, जिससे मरीजों को अपनी जांच के लिए लंबा इंतजार नहीं करना पड़ेगा. लैब में आधुनिक मशीनें और तकनीक का उपयोग किया जाएगा, जिससे जांच की गति बढ़ेगी. इस लैब के शुरू होने से मरीजों को कई लाभ होंगे. उन्हें अब खून की जांच के लिए प्राइवेट लैब में नहीं जाना पड़ेगा, जिससे उनके पैसे और समय दोनों की बचत होगी. सदर विधायक गौरी शंकर बर्मा ने कहा, अब आम जनता का शोषण नहीं होगा और उन्हें सस्ती और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं मिलेंगी. इस लैब के शुरू होने से उरई जिला अस्पताल में स्वास्थ्य सेवाओं में सुधार होगा और मरीजों को बेहतर इलाज मिलेगा. जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. आनंद उपाध्याय ने बताया कि लैब का उद्देश्य मरीजों को एक ही छत के नीचे सभी प्रकार की जांच सुविधाएं प्रदान करना है.
—————
(Udaipur Kiran) / विशाल कुमार वर्मा
You may also like
कांग्रेस नेताओं ने पूर्व पीएम मनमोहन सिंह को दी श्रद्धांजलि, आर्थिक सुधारों और ईमानदारी को बताया प्रेरणा स्रोत
मलेशिया की सड़कों पर दिखा दिलजीत सिंह का देसी अंदाज, फैंस के साथ की खूब मस्ती
बिहार की महिलाओं के खाते में 10 हजार रुपए जमा, पीएम मोदी ने कहा – 'नरेंद्र और नीतीश आपके दो भाई'
मजेदार जोक्स: डॉक्टर साहब, मुझे भूलने की बीमारी हो गई है
बार-बार छींकता था युवक 20` साल` बाद नाक से निकली ऐसी चीज देखकर डॉक्टर भी हिल गए