सिवनी, 16 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) . आगामी त्योहारों के मद्देनज़र जिले में अवैध शराब की संभावित खपत पर नियंत्रण के लिए कलेक्टर श्रीमती शीतला पटले के निर्देशन तथा जिला आबकारी अधिकारी विनोद खटीक के मार्गदर्शन में आबकारी विभाग सिवनी की टीम ने कान्हीवाड़ा क्षेत्र में छापामार कार्रवाई की.
सहायक जिला आबकारी अधिकारी प्रणय श्रीवास्तव ने गुरूवार को बताया कि गुरूवार को गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम जावना के पास नालों और तालाबों के किनारे चल रहे अवैध शराब निर्माण के अड्डों को नष्ट किया गया. मौके से 4250 किलोग्राम सड़ा हुआ महुआ लाहन एवं 65 लीटर अवैध हाथभट्टी कच्ची शराब बरामद की गई. जब्त सामग्री की अनुमानित कीमत लगभग 4 लाख 40 हजार रुपये बताई गई है.
कार्रवाई में मध्यप्रदेश आबकारी अधिनियम, 1915 की धारा 34(1) के तहत 03 आपराधिक प्रकरण दर्ज किए गए हैं.
टीम में प्रणय श्रीवास्तव (सहायक जिला आबकारी अधिकारी), सु खुशबू प्रिया मरावी (आबकारी उप निरीक्षक), तीरथ सनोडिया (मुख्य आरक्षक) तथा आरक्षक लेखसिंह टेकाम, आनंद मरावी और सेवाकराम भलावी की सक्रिय भूमिका रही.
(Udaipur Kiran) / रवि सनोदिया
You may also like
रात को भैंस चिल्लाई गांव वाले सहम गए… सुबह जो` सच्चाई सामने आई उसने पूरे गांव को हिला कर रख दिया
2026 Suzuki Jimny में मिलेगा बड़ा अपग्रेड, सेफ्टी और कम्फर्ट फीचर्स हुए एडवांस
बिहार में महागठबंधन को बड़ा झटका, VIP उम्मीदवार का नामांकन रद्द
पटना में विधानसभा चुनाव तैयारियों की समीक्षा, प्रेक्षकों ने दिए निर्देश
दिवाली से पहले इन 5 स्मॉलकैप स्टॉक में देखी गई हैवी बाइंग, दर्ज की गई 43% की उछाल