जींद, 21 जून (Udaipur Kiran) । चौधरी रणबीर सिंह विश्वविद्यालय में शनिवार को जिला स्तरीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री कृष्ण बेदी पहुंचे। मंत्री कृष्ण बेदी ने स्वयं योग किया और साधकों को संबोधित करते हुए कहा कि 11 साल पहले कोई सोच भी नहीं सकता था कि सभी देश एक दिन योग दिवस मनाने का काम करेंगे। ये दूरदर्शी सोच का कमाल है।
हरियाणा में सीएम नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में युवक व युवतियों, बच्चों, सामाजिक एवं धार्मिक संस्थाओं, कर्मचारियों ने मिलकर योग अभ्यास किया। विशाखापट्नम में पीएमस नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में लाखों लोगों ने योग किया। कृष्ण बेदी ने कहा कि नशा मुक्त हरियाणा के नारे पर चलते हुए हम आगे बढ़ रहे हैं। देश और प्रदेश में आज नशा बहुत बड़ी बीमारी का रूप ले चुका है। पहले हरियाणा भर में साइक्लोथॉन यात्रा भी निकाली गई थी।
इसी संकल्प को आगे बढ़ाते हुए हम अभियान की शुरूआत कर रहे हैं। जींद में हुए मर्डर और दो बहनों पर गोली कांड को लेकर किए गए सवाल पर कृष्ण बेदी ने कहा कि मामला संज्ञान में है। इस पर उचित कार्रवाई की जाएगी। सीएम साहब ने भी एक दिन पहले निर्णय लिया था कि अपराधियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। इस दौरान भाजपा के जिला अध्यक्ष तेजेंद्र ढुल, डा. राज सैनी, प्रशासन की तरफ से डीसी मोहम्मद इमरान रजा, एसडीएम सत्यवान, सीटीएम के अलावा विभिन्न सरकारी विभागों के कर्मचारी, स्कूली बच्चे भी शामिल हुए। जींद के अलावा उचाना, सफीदों, नरवाना और जुलाना में भी ब्लॉक स्तरीय योग अभ्यास कार्यक्रम का आयोजन हुआ। इनमें संबंधित क्षेत्र के एसडीएम ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
You may also like
सिर्फ पाकिस्तान में ही नहीं राजस्थान की इस चमत्कारी दरगाह में भी मौजूद हैं जन्नती दरवाजा, जानें इसकी पौराणिक कथा
मालवीय योग में कन्या समेत इन 5 राशियों पर छ्प्पर फाड़कर बरसेगी नारायण की कृपा, वीडियो राशिफल में देखे सभी 12 राशियों का भविष्यफल
शराब के नशे में पिता ने की मां की पिटाई तो बेटे ने कर दी हत्या, फिर पुलिस थाने जाकर कर दिया सरेंडर
आज का धनु राशिफल, 10 जुलाई 2025 : नए अवसर मिलेंगे, जीवन में सुख-शांति बनी रहेगी
आज का वृश्चिक राशिफल, 10 जुलाई 2025 : कार्यक्षेत्र में मेहनत का फल मिलेगा, मुश्किल काम आसान होगा