भोपाल, 20 अप्रैल . मध्य प्रदेश में 10 हजार से अधिक शिक्षकों की भर्ती के लिए चयन प्रक्रिया आज (रविवार) से शुरू हो रही है. इसमें प्राथमिक व माध्यमिक शिक्षक (गायन, वादन व नृत्य) के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षक (विषय) के लिए परीक्षा होगी. सबसे पहले माध्यमिक स्कूल शिक्षक के लिए हिंदी विषय की परीक्षा होगी. इसके बाद सामाजिक विज्ञान, विज्ञान, गणित, संस्कृत और अंग्रेजी विषयों के लिए शिक्षक चयन की परीक्षा होगी.
मप्र कर्मचारी चयन मंडल (ईएसबी) द्वारा प्राथमिक और माध्यमिक शिक्षक चयन परीक्षा आज से प्रदेश के 13 शहरों में आयोजित की जा रही है, जो कि 29 अप्रैल तक चलेगी. कुल 10 हजार 756 पदों के लिए आयोजित इस परीक्षा में 1.60 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे. परीक्षा दो पाली में होगी. इसमें पहली पाली की परीक्षा सुबह नौ से 11 बजे तक होगी. वहीं दूसरी पाली की परीक्षा दोपहर तीन से शाम पांच बजे तक होगी.
अभ्यर्थियों को मूल फोटोयुक्त पहचान पत्र लाना अनिवार्य है. जैसे-वोटर आइडी, पैन कार्ड, आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या पासपोर्ट में से कोई एक पहचान पत्र साथ लाना आवश्यक है. परीक्षा में प्रवेश और परीक्षा के दौरान बायोमीट्रिक सत्यापन अनिवार्य रहेगा. यदि परीक्षार्थी मूल पहचान पत्र नहीं लाते हैं, तो उन्हें परीक्षा से वंचित किया जा सकता है. परीक्षार्थियों को निर्धारित रिपोर्टिंग समय तक ही परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति होगी. देरी से आने वाले अभ्यर्थियों को परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं दिया जाएगा. परीक्षा हाल में किसी भी प्रकार का इलेक्ट्रानिक उपकरण, जैसे मोबाइल फोन, कैलकुलेटर, लाग टेबल, डिजिटल घड़ी या नकल सामग्री लाना पूर्णतः प्रतिबंधित है.
परीक्षा केंद्र पर काले बाल प्वाइंट पेन और मंडल की वेबसाइट से डाउनलोड किया गया प्रवेश पत्र साथ लाना अनिवार्य है. परीक्षा समाप्त होने तक किसी भी परीक्षार्थी को परीक्षा कक्ष से बाहर जाने की अनुमति नहीं होगी.
तोमर
You may also like
5 मिनट तक नमक को हाथ पर रखिये फिर देखें क्या होता है कमाल, क्लिक करके जानिए‹ ∘∘
चारधाम यात्रा के लिए एनएचएम की विशेष व्यवस्था, 102 स्वास्थ्य मित्र तैनात
अगर आपके घर में छिपकली दिखाई देता है तो, जानें क्या है इसका संकेत, समझ लीजिए ये काम होने वाला है‹ ∘∘
हमारी सरकार पारदर्शिता और ईमानदारी के साथ काम कर रही, न पानी की लीकेज होगी, न भ्रष्टाचार की: सीएम रेखा गुप्ता
Yamaha YZF-R9: The Future of Middleweight Supersport Set to Arrive Soon