जयपुर, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News). भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) की भिवाड़ी टीम ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए महिला प्रवर्तन निरीक्षक पूनम के दलाल रिंकू को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया.
भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक स्मिता श्रीवास्तव ने बताया कि परिवादी राज्य सरकार द्वारा 2023 में आवंटित राशन की दुकान का संचालन करता है, जो ग्राम पंचायत हसनपुर माफी में स्थित है. हाल ही में प्रवर्तन निरीक्षक पूनम ने दुकान का निरीक्षण किया और परिवादी को टपूकड़ा स्थित दलाल रिंकू की दुकान पर बुलाकर धमकाया कि यदि 50 हजार रुपये नहीं दिए तो दुकान का लाइसेंस निलंबित कर कार्रवाई की जाएगी.
रिंकू प्रवर्तन निरीक्षक पूनम के नाम पर रिश्वत की मांग कर रहा था. शिकायत की पुष्टि होने पर एसीबी भिवाड़ी के उप अधीक्षक परमेश्वर लाल के नेतृत्व में ट्रैप कार्रवाई की गई, जिसमें रिंकू को 30 हजार रुपये की रिश्वत लेते दबोच लिया गया.
अधिकारियों के अनुसार, प्रवर्तन निरीक्षक पूनम की भूमिका संदिग्ध पाई गई है. जब उनसे पूछताछ के लिए सम्पर्क करने की कोशिश की गई तो ट्रैप कार्रवाई की भनक लगने पर उन्होंने अपना मोबाइल फोन बंद कर दिया और फरार हो गईं.
You may also like
डायबिटीज से रेटिना खराब होने का पक्का लक्षण, भरता है कोलेस्ट्रॉल, इग्नोर करने पर अंदर लगवाना पड़ेगा इंजेक्शन
100 से अधिक अविवाहित महिलाओं से ठगी... अंग्रेजी सिखाने वाले ऐप पर देता था झांसा नाइजीरियाई
पीपीएफ, सुकन्या समृद्धि, एनएससी... छोटी बचत योजनाओं में पैसा लगाने वालों के लगेगा बड़ा झटका!
Fatty Liver:क्या आपको नींद नहीं आ रही, क्या आप बार-बार जागते रहते हैं? फैटी लिवर के इन लक्षणों को ना करें नजरअंदाज
ट्रंप को मिले नोबेल शांति पुरस्कार... चौतरफा घिरे शहबाज ने सरकार के फैसले का किया बचाव, भारत संग युद्धविराम का दिया क्रेडिट