कामरूप (असम), 17 जुलाई (Udaipur Kiran) । रंगिया स्थित सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) परिसर में तीन दिवसीय टेनिस टूर्नामेंट के आज दूसरे दिन शानदार खेलों का आयोजन हुआ। ज्ञात हो कि टूर्नामेंट का शुभारंभ 16 जुलाई को हुआ था।
टूर्नामेंट के शुभारंभ के अवसर पर एसएसबी रंगिया क्षेत्र मुख्यालय के उप महानिरीक्षक राजीव राणा, गुवाहाटी स्थित सीमांत मुख्यालय के उप महानिरीक्षक एचबीके सिंह, बंगाईगांव क्षेत्र मुख्यालय के उप निरीक्षक अमित कुमार ठाकुर के साथ गुवाहाटी एसएसबी सीमांत मुख्यालय के अंतर्गत आने वाली इकाइयों से 9 अन्य अधिकारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
एसएसबी की 24वीं बटालियन के कमांडेंट एचके गुप्ता के द्वारा आगंतुक सभी प्रतिभागियों का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया व सभी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं भी दी।
इस मौके पर उप महानिरीक्षक राजीव राणा द्वारा सभी प्रतिभागियों को खेल उपहार भेंट कर सभी से खेल भावना के साथ खेलने हेतु प्रोत्साहित किया। उन्होंने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि खेल हमें स्वास्थ रखने के साथ-साथ मानसिक, शारीरिक और साथ ही हमारे सामाजिक विकास का भी माध्यम है।
यह टूर्नामेंट 16 से 18 जुलाई तक एसएसबी के 24वीं बटालियन परिसर में खेला जाएगा। चयनित प्रतिभागियों को अंतर सीमान्त लॉन टेनिस प्रतियोगता 2025-26 में भाग लेने के लिए 25वीं बटालियन एसएसबी, नई दिल्ली भेजा जायेगा जो कि इस टूर्नामेंट के अगले चरण के लिए सीमांत मुख्यालय एसएसबी, गुवाहाटी का प्रतिनिधित्व करेंगें।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य बल में खेल की भावना को निरंतर आगे ले जाने तथा खेल के प्रति लोगों को जागरूक करने की भी है। बटालियन द्वारा समय-समय पर अपने सीमावर्ती क्षेत्र के अधीन आने वाले गांवों में भी विभिन्न प्रकार के खेल कूद, प्रतियोगिताओं का आयोजन किये जाते हैं। खेल एक माध्यम है जिससे युवाओं को समाज की मूल धारा से जोड़ने व एक स्वस्थ्य समाज के विकास में सहायक होता है।
(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश
You may also like
मध्य प्रदेश: मंत्री नरेंद्र शिवाजी पटेल ने कांग्रेस पर साधा निशाना
गुजरात : गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने यातायात प्रबंधन पर की अहम बैठक
मानसून सत्र से पहले 19 जुलाई को इंडिया ब्लॉक की बैठक
कोल्डप्ले कॉन्सर्ट में CEO की प्रेम कहानी का खुलासा
उज्जैनः स्कूल में भारत माता, देवी-देवताओं की तस्वीर जलाने वाला शिक्षक शकील अहमद गिरफ्तार