रायपुर 3 जुलाई (Udaipur Kiran) । प्रदेश के उप मुख्यमंत्री अरुण साव ने आज गुरुवार काे नवा रायपुर स्थित निवास कार्यालय में कहा कि, देश में नरेंद्र मोदी की नेतृत्व में सरकार बनने के बाद आदिवासी समाज की तरक्की और बेहतरी के लिए अनेक कार्य किए हैं, जबकि कांग्रेस शासनकाल के 57 वर्षों में इतने कार्य नहीं हुए हैं। कांग्रेस ने आदिवासियों के साथ शोषण किया, उन्हें मुख्यधारा में लाने के लिए कुछ नहीं किया। आज मोदी सरकार और साय सरकार आदिवासियों की तरक्की के लिए कार्य कर रही है, इसलिए कांग्रेसियों को दर्द हो रहा है।
साव ने कहा कि, परिवारवादी पार्टी कांग्रेस प्रशिक्षण का अर्थ नहीं समझेगी। प्रशिक्षण वर्ग जनसंघ के समय से ही भाजपा की कार्य संस्कृति का हिस्सा है। पार्टी में छोटे से लेकर बड़े पदाधिकारियों के लिए प्रशिक्षण वर्ग होता है। ये एक योग्य और सक्षम सामाजिक कार्यकर्ता निर्माण की पद्धति है। केवल एक परिवार की सेवा करने वाले कांग्रेस नेताओं को प्रशिक्षण का महत्व कभी पता नहीं चलेगा।
साव ने कांग्रेस सरकार की शराब घोटाले पर कहा कि, ईडी लगातार जांच कर कार्रवाई कर रही है। इस मामले में ईडी ने चार्जशीट दाखिल की है। प्रदेश में क्रिमिनल सिंडिकेट बनाकर 2 हजार करोड़ रुपए से अधिक का शराब घोटाला किया गया। भाजपा सरकार ने ही मामले का उजागर किया और इसमें संलिप्त किसी भी आरोपियों को नहीं बख्शेंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / गेवेन्द्र प्रसाद पटेल
You may also like
रणवीर शौरी ने मनसे कार्यकर्ताओं के हमले की कड़ी निंदा की, क्या है पूरा मामला?
Khloé Kardashian ने अपने दर्दनाक तलाक से मिली ताकत का किया खुलासा
राहुल गांधी का सोशल मीडिया पोस्ट महाराष्ट्र की वास्तविकता को दर्शाता है : नाना पटोले
'विपक्ष हार का बहाना ढूंढ रहा है', चुनाव आयोग से महागठबंधन के नेताओं की मुलाकात पर चिराग पासवान का कटाक्ष
राजस्थान के उदयपुर में ट्रांसजेंडर अधिकारों पर कार्यशाला, हेल्पलाइन और पहचान पत्र की मांग