– सेंसेक्स और निफ्टी 4.5 प्रतिशत तक की साप्ताहिक उछाल के साथ हुआ साप्ताहिक कारोबार का अंत
नई दिल्ली, 20 अप्रैल . पिछले सप्ताह 14 और 18 अप्रैल को छुट्टी होने के बाद कारण सिर्फ तीन दिन के कारोबारी सप्ताह में भी घरेलू शेयर बाजार ने साप्ताहिक आधार पर जबरदस्त तेजी का प्रदर्शन किया. इस तेजी के कारण घरेलू शेयर बाजार फरवरी 2021 के बाद की सबसे बड़ी साप्ताहिक बढ़त के साथ बंद होने में सफल रहा. अंबेडकर जयंती की छुट्टी के बाद 15 अप्रैल को शुरू होकर 18 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी के पहले यानी गुरुवार 17 अप्रैल तक के कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का सेंसेक्स 3,395.94 अंक यानी 4.51 प्रतिशत की मजबूती के साथ 78,553.20 अंक के स्तर पर बंद हुआ. इसी तरह एनएसई के निफ्टी ने सिर्फ तीन दिन के कारोबारी सप्ताह में 1,023.10 अंक यानी 4.48 प्रतिशत की उछाल के साथ 23,851.65 अंक के स्तर पर साप्ताहिक कारोबार का अंत किया.
14 से 17 अप्रैल तक के कारोबारी सप्ताह के दौरान बीएसई का लार्जकैप इंडेक्स 4.40 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुआ. इस सूचकांक में शामिल एक्सिस बैंक, एनटीपीसी ग्रीन एनर्जी, इंडसइंड बैंक, संवर्धन मदरसन इंटरनेशनल, मैक्रोटेक डेवलपर्स, जिंदल स्टील एंड पावर और मैनकाइंड फार्मास्यूटिकल्स के शेयर जबरदस्त लाभ कमा कर टॉप गेनर्स की सूची में शामिल हुए. इसी तरह बीएसई के मिडकैप इंडेक्स ने 3 दिन के कारोबारी सप्ताह के दौरान 4 प्रतिशत की मजबूती हासिल की. इस इंडेक्स में शामिल मजगांव डॉक शिपबिल्डर्स, न्यू इंडिया एश्योरेंस कंपनी, जी एंटरटेनमेंट एंटरप्राइजेज, इंडिया रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, एमक्योर फार्मास्यूटिकल्स और थर्मैक्स के शेयर 10 से 19 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहे.
पिछले सप्ताह के कारोबार में स्मॉलकैप इंडेक्स सबसे अधिक 4.7 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद होने में सफल रहा. इस इंडेक्स में शामिल कंपनियों में से मरकरी ईवी टेक्नोलॉजी, क्रिस्टल इंटीग्रेटेड सर्विसेज, ऑप्टिमस इंफ्राकॉम, गरवारे हाईटेक फिल्म, क्यूपिड, फाइनो पेमेंट्स बैंक, गोल्डियम इंटरनेशनल, राजू इंजिनियर्स, मेजेलैनिक क्लाउड और गुजरात थेमिस बायोसिन के शेयर 18 से 20 प्रतिशत तक की मजबूती के साथ बंद हुए. दूसरी ओर, केआर रेल इंजीनियरिंग, जेनसोल इंजीनियरिंग, वेलियंट ऑर्गेनिक्स, हैंप्टन स्काई रियल्टी, साई स्किल कलामंदिर और इजी ट्रिप प्लानर्स के शेयर 12 प्रतिशत तक की गिरावट का शिकार होकर टॉप लूजर्स की सूची में शामिल हुए.
सेक्टोरल फ्रंट की बात करें, तो 15 से 17 अप्रैल तक के 3 दिन के कारोबारी सप्ताह के दौरान सभी सेक्टोरल फ्रंट मजबूती के साथ हरे निशान में बंद हुए. इस सप्ताह निफ्टी के रियल्टी और प्राइवेट बैंक इंडेक्स 7-7 प्रतिशत की मजबूती के साथ बंद हुए. इसी तरह निफ्टी के बैंक इंडेक्स में 6.4 प्रतिशत की छलांग लगाई. इसके अलावा निफ्टी का पीएसयू बैंक इंडेक्स 5.6 प्रतिशत, निफ्टी का मीडिया इंडेक्स 5 प्रतिशत, निफ्टी का ऑयल एंड गैस इंडेक्स और ऑटोमोबाइल इंडेक्स 4-4 प्रतिशत की बढ़त के साथ बंद हुए.
मार्केट एक्सपर्ट्स का कहना है कि निफ्टी ने दैनिक और साप्ताहिक दोनों आधारों पर मजबूत यानी बुलिश कैंडल बनाया है, जिससे बाजार की मजबूती का संकेत मिलता है. अगर इस सप्ताह निफ्टी 23,900 अंक से ऊपर बने रहने में सफल रहा, तो इसमें 24,050 अंक तक की तेजी आने की संभावना बन सकती है. धामी सिक्योरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट प्रशांत धामी का कहना है कि अगर बाजार में कमजोरी आती है, तब भी नीचे की और निफ्टी के लिए 23,800 अंक के स्तर पर पहला सपोर्ट बना हुआ है. किसी स्थिति में अगर ये सपोर्ट लेवल टूट भी जाता है, तो इसका अगला सपोर्ट लेवल 23,500 अंक के स्तर पर है. अगर बाजार में इस स्तर पर गिरावट आती है, तो निवेशकों के लिए खरीदारी करने का मौका बनेगा.
इसी तरह खुराना सिक्योरिटीज एंड फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ रवि चंदर खुराना का कहना है कि पिछले सप्ताह के दौरान स्टॉक मार्केट ने 20 डे और 50 डे सिंपल मूविंग एवरेज को आसानी से पार कर लिया है, जिससे बाजार की पॉजिटिविटी का पता चलता है. इसकी वजह से वीकली चार्ट पर एक बुलिश कैंडल बना है. इसके साथ ही शेयर बाजार इंट्रा-डे और डेली चार्ट दोनों पर अपट्रेंड कंटिन्यूटी पैटर्न फॉरमेशन बनाए हुए है, जो वर्तमान स्तर पर और तेजी आने का संकेत है. बाजार का शॉर्ट टर्म ट्रेंड भी बुलिश बना हुआ है. हालांकि मुनाफा वसूली के कारण आने वाले दिनों में स्टॉक मार्केट की चाल एक छोटे दायरे में भी घूमती हुई नजर आ सकती है. इसलिए छोटे निवेशकों को फिलहाल सतर्क होकर अपनी निवेश योजना बनानी चाहिए.
—————
/ योगिता पाठक
You may also like
नौसेना ने किया मोजाम्बिक के सशस्त्र बलों के साथ संयुक्त प्रशिक्षण
जम्मू-कश्मीर : उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने रामबन भूस्खलन पर जताया दुख
NEET UG 2025 Admit Card to Be Released by May 1: How and Where to Download
'ट्रंप हिटलर से भी ज्यादा मूर्ख हैं…', अमेरिका में एक बार फिर राष्ट्रपति के खिलाफ विरोध प्रदर्शन; लाखों लोग सड़कों पर
पंजाब में लागू न किया जाए वक्फ कानून 2025 : शाही इमाम