पन्ना, 4 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मध्य प्रदेश के पन्ना जिले के शाहनगर थाना क्षेत्र में Saturday सुबह एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया. खेत में चारा काटने गए एक परिवार की करंट की चपेट में आने से दाे की मौत हो गई. घटना शाहनगर क्षेत्र के नदी पार के हार की बताई जा रही है, जहाँ सास रज्जु साहू एवं उनकी बाहु आशाबाई सुबह करीब 9 बजे खेत पर पहुँचे थे, जहां करंट लगने से दाेनाें की मौत हो गई.
परिजनों के अनुसार, खेत में सुरक्षा के लिए लगाई गई लोहे की जाली पर अचानक एक विद्युत तार गिर गया, जिससे पूरी जाली में करंट फैल गया था. घटना के समय आशाबाई खेत में चारा काट रही थीं, तभी उनका हाथ जाली से टकरा गया और वह करंट की चपेट में आ गईं. जैसे ही उन्होंने चीखकर मदद के लिए पुकारा, ससुर रज्जु शाहू उन्हें बचाने के लिए दौड़े लेकिन बहू को छुड़ाने के प्रयास में वह स्वयं भी करंट की चपेट में आ गए. मौके पर मौजूद ग्रामीण जब तक पहुँचे, जिसके पश्चात् एम्बुलेंस की मदद के लिए कॉल किया परन्तु कोई मदद नहीं मिली तो फिर निजी ऑटो से लेकर सामुदायिक स्वस्थ केंद्र शाहनगर लाया गया. तब तक दोनों की ही दर्दनाक मौत हो चुकी थी.
घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों ने विधुत विभाग की लापरवाही पर भी सवाल उठाए हैं. उनका कहना है कि खेतों के ऊपर से गुजरने वाली विद्युत तारें काफी नीचे झूल रही हैं, जिसकी शिकायत कई बार की गई थी, लेकिन समय रहते ध्यान नहीं दिया गया. परिजनों का अस्पताल मे विरोध बढ़ता देख मौंके पर शाहनगर का पुलिस बल मोके पर पहुंचा एवं परिजनों को समझाइस दी जिसके पश्चात पुलिस ने शवों का पंचनामा बनाकर पी एम हेतु भेज दिया है.
—————
(Udaipur Kiran) / सुरेश पांडे
You may also like
वाराणसी: रिकार्डतोड़ बारिश से जलभराव, निकासी के लिए दो दर्जन से अधिक जगहों पर लगा पंप
युवा ही राष्ट्र की वास्तविक ऊर्जा :साकेत मिश्रा
न्यायलय के आदेश पर तत्कालीन थानाध्यक्ष समेत 12 के खिलाफ हत्या की साजिश का मुकदमा दर्ज
अन्तर्राजीज्य गैंग के छह शातिर बदमाश गिरफ्तार, एक करोड़ से अधिक कैश और असलहा बरामद
सुगम पुस्तकालय के निरीक्षण में दिव्यांग बच्चों की उपस्थिति कम होने पर सीडीओ खफा