कानपुर, 24 अप्रैल . कश्मीर में निर्दोषों पर हो रहे आतंकी हमले मानवता के खिलाफ अपराध है. आतंकवाद को नष्ट करने के लिए समय-समय पर सर्च ऑपरेशन चला कर आतंकवाद का खात्मा किया जाना चाहिए. एबीवीपी इस आत्मघाती हमले का विरोध करता है और सरकार से अपेक्षा है कि वह आतंक के खात्मे के लिए निर्णायक कदम उठाए. यह बातें डीएवी कॉलेज कानपुर के मुख्य द्वार पर गुरूवार को पहलगाम आतंकी हमले के खिलाफ विरोध प्रदर्शन व पुतला दहन करने के दौरान अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद कानपुर उत्तर जिला के संयोजक राघवेंद्र दीक्षित ने कही.
एबीवीपी जिला संयोजक ने बताया कि हम सरकार से अपेक्षा करते हैं कि वह आतंक के खात्मे के लिए निर्णायक कदम उठाए. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को सबक मिलना बेहद जरूरी है क्योंकि नक्सलवाद और आतंकवाद आमजन व सेना दोनों को ही नुकसान पहुंचाता है. पूरे विश्व को एकजुट होकर आतंक को मिटाना चाहिए.
जिले के अन्य कार्यकर्ताओं ने भारत माता की जय और आतंकवाद मुर्दाबाद ”देश के गद्दारों को गोली मारो सालों को” के नारे लगाए तथा केंद्र सरकार से आतंकवाद के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की.
इस मौके पर गरिमा त्रिवेदी राष्ट्रीय कार्यकारणी ,माधव महानगर सहमंत्री , खुशी,समीर,सूरज सिंह, ओम नारायण, कार्तिकेय, विनय, प्रियांशु ,आर्यन सिंह, दिव्यांशु व अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे, जिन्होंने एकजुट होकर राष्ट्रविरोधी ताकतों के खिलाफ आवाज बुलंद की.
/ मो0 महमूद