जम्मू, 9 जुलाई (Udaipur Kiran) । कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच 7579 तीर्थयात्रियों का एक और जत्था आज सुबह भगवती नगर यात्री निवास आधार शिविर से अमरनाथ गुफा की तीर्थयात्रा के लिए कश्मीर घाटी के लिए रवाना हुआ।
अधिकारियों ने बताया कि जम्मू से आठवां जत्था आज सुबह 302 वाहनों से रवाना हुआ। जत्थे में 5719 पुरुष, 1577 महिलाएं, 40 बच्चे, 167 साधु और 76 साध्वियां शामिल हैं। इनमें से 3031 तीर्थयात्री सुबह 3ः25 बजे बालटाल आधार शिविर के लिए और 4548 तीर्थयात्री सुबह 3ः40 बजे पहलगाम आधार शिविर के लिए रवाना हुए। वहां से वह पवित्र गुफा की अपनी आगे की यात्रा के लिए आगे बढ़ेंगे।
अधिकारियों ने बताया कि अमरनाथ गुफा में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की कुल संख्या तीर्थयात्रा के पहले छह दिनों में एक लाख 11 हज़ार से अधिक हो गई है। कल 18 हजार से ज़्यादा तीर्थयात्रियों ने पवित्र गुफा के दर्शन किए।
(Udaipur Kiran) / बलवान सिंह
You may also like
राजस्थान की राजनीति में नया मोड़: नरेश मीणा की रिहाई को लेकर इस दिन जयपुर में जुटेंगे समर्थक, रिहाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन तय
Guru Purnima 2025: शिष्य की सारी बाधाएं हर लेते हैं गुरु, हर संकट का समाधान है गुरु का सान्निध्य
वो इकलौती टीम, जिसने 'लॉर्ड्स' टेस्ट की एक ही पारी में बनाए 700 से ज्यादा रन
हीरो बनने आए थे, 'बाबूजी' बनकर छा गए, जानें आलोक नाथ का दिलचस्प फिल्मी सफर
FD से भी बेहतर कमाई: जानिए कैसे डेट म्यूचुअल फंड्स बन सकते हैं सुरक्षित और फायदेमंद निवेश विकल्प