जयपुर, 2 जुलाई (Udaipur Kiran) । राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के प्रमुख और नागौर से सांसद हनुमान बेनीवाल के नागौर स्थित आवास का बिजली कनेक्शन बकाया भुगतान न होने के चलते विद्युत विभाग द्वारा काट दिया गया है। इसी परिसर में आरएलपी का कार्यालय भी संचालित होता है।
यह मकान हनुमान बेनीवाल के भाई प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर पंजीकृत है और इस पर 11 लाख रुपये से अधिक का बिजली बिल बकाया था। 8 नवंबर 2024 को अजमेर विद्युत वितरण निगम के नागौर शहर सहायक अभियंता कार्यालय से दो अलग-अलग नोटिस जारी किए गए थे।
पहला नोटिस प्रेमसुख बेनीवाल के नाम पर था, जिसमें खाता संख्या 1521-0249 पर 9,82,953 रुपये बकाया दर्शाए गए थे। नोटिस में उल्लेख था कि यदि 15 दिनों के भीतर बकाया राशि जमा नहीं की गई तो कनेक्शन काट दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त यदि इस अवधि के बाद अवैध रूप से बिजली उपयोग पाया गया, तो विजिलेंस कार्रवाई की चेतावनी भी दी गई थी। उक्त नोटिस पर पेन से सांसद हनुमान बेनीवाल का नाम भी लिखा गया है।
दूसरा नोटिस शंकर लाल पुत्र रामदेव चौधरी, निवासी मानासर, नागौर के नाम था। इसमें खाता संख्या 1813-0345 पर 1,36,893 रुपये बकाया बताया गया। इस नोटिस में भी यही चेतावनी दी गई कि तय समय में भुगतान नहीं होने की स्थिति में बिजली कनेक्शन काटा जाएगा और अवैध उपयोग की दशा में कार्रवाई की जाएगी। इस नोटिस पर पूर्व विधायक नारायण बेनीवाल का नाम पेन से दर्ज है। फिलहाल विभागीय अधिकारियों ने बकाया राशि जमा न होने पर कनेक्शन काटने की कार्रवाई पूर्ण कर ली है।
—————
(Udaipur Kiran)
You may also like
अमरनाथ यात्रा के लिए दूसरा जत्था रवाना, तीर्थयात्रियों ने सुरक्षा व्यवस्था के लिए सरकार की तारीफ की
रवि योग: हर काम में मिलेगी सफलता, बस करें ये उपाय!
जय राम ठाकुर ने सुखू से सेराज में तत्काल बचाव प्रयासों की मांग की
इन 15 शेयरों में मोटी कमाई का मुनाफा, 42% तक मुनाफा कमाने का मौका
छत्तीसगढ़ में हितग्राहियाें काे अब 31 जुलाई तक मिलेगा चावल