धमतरी, 2 सितंबर (Udaipur Kiran) ।शहर के नया बस स्टैंड स्थित दुकानों के संचालक मंगलवार को विभिन्न समस्याओं को लेकर दो सितंबर को नगर निगम कार्यालय पहुंचे। इन व्यापारियों ने बस स्टैंड में व्याप्त समस्याओं को दूर करने की मांग को लेकर महापौर रामू रोहरा को ज्ञापन सौंपा।
बस स्टैंड के व्यापारी राजेश जैन, प्रदीप सिन्हा, दीपक पटेल एवं भागवत साहू ने बताया कि शहर के बस स्टैंड स्थित नगर पालिक निगम धमतरी के दुकानों के किरायेदार है। हमारी दुकानों के सामने बस चालकों व परिचालकों द्वारा अपनी बसों को खड़ा कर देते है। इससे दुकानों में ग्राहकों के आने जाने का मार्ग बंद हो जाता है। जिसके कारण हमें आर्थिक परेशानी हो रही है। व्यापारियों द्वारा बसों को दुकान के सामने से हटाने के लिए कहने पर चालकों एवं परिचालकों द्वारा अभद्र भाषा का प्रयोग किया जाता है। कभी – कभी तो हाथापाई करने पर भी उतारू हो जाते है। जिसके कारण व्यापारियों में भय का माहौल है।
वर्ष 2014 में नगर पालिक निगम धमतरी के तत्कालीन प्रशासक भीम सिंह कलेक्टर धमतरी द्वारा आदेश पर सभी बस दिन और रात में बस स्टैंड के बाहर पुरानी कृषि उपज मंडी के समीप खाली जगह पर खड़ी की जाती थी। बस अपने प्रस्थान समय के 30 मिनट पूर्व बस स्टैंड में आकर यात्रियों को बैठाकर अपने गंतव्य स्थान की ओर रवाना होती थी। रात में रूकने वाली सभी बसे पुरानी कृषि मंडी के पास खड़ी रहती थी। लेकिन वर्तमान में दिन – रात सभी बसे बस स्टैंड में दुकानों के सामने खड़ी कर दी जाती है। शाम छह बजे से रूकने वाली बसों को दुकान के सामने खड़े कर दिया जा रहा। जिसके कारण दुकानदारों का व्यापार चौपट हो गया है। इसके साथ ही सुलभ शौचालय एवं यात्री प्रतीक्षालय जाने के मार्ग में बसों को खड़े कर देने के कारण यात्रियों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
यात्री प्रतीक्षालय के सामने बसे खड़ी होने के कारण वहां नशापान करने वालों का जमावड़ा लगा रहता है। जिससे कभी भी यात्रियों के साथ बड़ी दुर्घटना हो सकती है। हमारी मांग है कि बस स्टैंड में आवागमन को सुचारु रूप से व्यवस्थित किया जाएं। इसके साथ ही बसों को पुरानी कृषि उपज मंडी के पास खड़ा करवाया जाएं। इस दौरान दिनेश वाधवानी, रामप्रसाद सिन्हा, लक्ष्मण, बाल मुकुंद, कमलेश सिन्हा सहित अन्य व्यापारी उपस्थित थे।
(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा
You may also like
बॉलीवुड` के 10 खूंखार विलेन को एक साथ संभाल लेता था ये 90 का हीरो एक्शन देखकर वरूण धवन जैसे स्टार्स का छूट जाएगा पसीना
तोता` उड़ता दिखे या सांप का बिल सपनों में दिखने वाले ये 7 संकेत लाते हैं बेशुमार पैसा और चमकता भाग्य
NEET` में शानदार नंबर लाई, बनने वाली थी डॉक्टर… 'इज्जत' के लिए पिता ने उसी की बलि चढ़ा दी
केरल में प्रेम की अनोखी कहानी: 10 साल तक छिपी रही प्रेमिका
25` रुपए की उधारी चुकाने 12 साल बाद अमेरिका से भारत आए भाई-बहन मूंगफली वाले को ढूंढ लौटाए पैसे