झुंझुनू, 3 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . Rajasthan के झुंझुनू जिले में एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स (एजीटीएफ) ने गुरुवार देर रात करीबन पांच करोड़ रुपए कीमत का गांजा पकड़ा है. एक बंद कंटेनर ट्रक (RJ 32 GA 8137) में ओडिशा से गांजे की तस्करी कर Rajasthan लाया गया था. गांजे की तस्करी के लिए कंटेनर में सीक्रेट चैंबर बनाकर छिपाया गया था. (एजीटीएफ) की टीम ने कंटेनर को जब्त कर दो तस्करों को गिरफ्तार किया है.
अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (अपराध) दिनेश एमएन ने बताया कि गांजा तस्करी में आरोपी सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर निवासी सीकर को गिरफ्तार किया गया है. एंटी गैंगस्टर टास्क फोर्स टीम को सूचना मिली कि ओडिशा से गांजे की एक बड़ी खेप Rajasthan में तस्करी कर लाई जा रही है. ये खेप शेखावाटी के 2 बड़े ड्रग लॉर्ड्स राजू पचलंगी और गोकुल को पहुंचाई जानी थी. एजीटीएफ टीम ने झुंझुनू डीएसटी के साथ मिलकर झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना क्षेत्र में सीकर-कोटपूतली स्टेट हाईवे पर ताल स्टैंड के पास गुरुवार देर रात नाकाबंदी की. एएसपी सिद्धांत शर्मा के सुपरविजन में टीम ने गांजे से भरा ट्रक जब्त किया गया है. जिसमें गांजे से भरे हुए 100 से ज्यादा कट्टे बरामद हुए है.
कंटेनर ट्रक सवार सुभाष गुर्जर और प्रमोद गुर्जर को राउंडअप किया गया. तलाशी के दौरान कंटेनर ट्रक में गांजा नहीं मिला. दोबारा बारीकी से तलाशी लेने पर कंटेनर में ड्राइवर सीट के पीछे एक सीक्रेट चैंबर बना मिला. चैंबर को खोलकर चैक करने पर उसमें 1014 किलो गांजा भरा मिला. गांजा तस्करी में दोनों आरोपियों को अरेस्ट कर गांजे से भरे कंटेनर ट्रक को जब्त किया गया. पकड़े गए गांजे की कीमत करीब 5 करोड़ रुपए आंकी गई है.
नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह, उदयपुरवाटी सीआई कस्तूर वर्मा और अन्य पुलिसकर्मी मौके पर कार्रवाई कर रहे हैं. नवलगढ़ डीएसपी राजवीर सिंह ने बताया कि ये कार्रवाई गुरुवार रात में शुरू हुई थी और अभी भी जारी है. उन्होंने इसे Rajasthan की सबसे बड़ी कार्रवाइयों में से एक बताया.
—————
(Udaipur Kiran) / रमेश
You may also like
बच्चों की हाइट बढ़ानी है? डाइट में शामिल करें ये 7 सुपरवेज
दिवाली से पहले सोने-चांदी में रैली, रिकॉर्ड स्तर पर कीमतें, जानिए खरीदना बेचना, क्या है फायदा का सौदा
Dr. Mugheer Khamis Al Khaili Visits BAPS Hindu Temple, Abu Dhabi : डॉ. मुगीर खमीस अल खैली ने अबू धाबी के बीएपीएस हिंदू मंदिर का किया दौरा, यूएई के शांति और सद्भावना के दृष्टिकोण का दिखा मूर्त रूप
शराब पीकर सोई लड़की आधी रात को` नींद खुली तो बिस्तर पर जो दिखा हालत हो गई खराब
भारत की जीत ने बिगाड़ा WTC Points Table का समीकरण, अब 6 मैचों बाद इस स्थान पर पहुंची टीम इंडिया