अशोकनगर, 05 अगस्त (Udaipur Kiran) । जिला जेल में अब निरक्षर बंदियों को साक्षर बनाया जाएगा, ताकि वे अपना नाम लिख-पढ़ सकें, यह कहना है जिला जेल में नव पदस्थ जेल अधीक्षक ललित दीक्षित का।
जेल अधीक्षक ललित दीक्षित ने मंगलवार को (Udaipur Kiran) से चर्चा करते हुए कहा कि जेल के निरक्षर बंदियों को साक्षर करने के लिए अभियान चलाया जा रहा है कि वे इतने साक्षर हो सकें कि अपना नाम लिख-पढ़ सकें। साथ ही उनका कहना कि इसके अलावा पर्यावरण की दृष्टि से जेल में पौधा रोपण कर सौंदर्य करण के लिए भी अभियान चलाया जा रहा है। जानकारी में बताया कि 2015 में निर्मित जिला जेल में 250 बंदियों की क्षमता है परंतु अधिक बंदियों की आमद के मुताबिक करीब 300 बंदियों की व्यवस्था की जाती है।
नवीन जेल का प्रस्ताव
जेल अधीक्षक ललित दीक्षित का कहना है कि वर्तमान जेल में क्षमता से अधिक बंदियों की आमद को देखते हुए नवीन जेल बनाने का प्रस्ताव है। जिसको लेकर तीन स्थानों पर जगह देखी गई है। ताकि पांच सौ बंदियों की क्षमता की जिला जेल हो। जिला जेल के नवीन भवन के लिए करीब 40 एकड़ भूमि एवं बंदियों समेत स्टाफ आदि करीब एक हजार लोगों के पेयजल की व्यवस्था होना अनिवार्य है जिसके भूमि और पेयजल सहित उचित भूमि का चयन होना अभी तय है।
—————
(Udaipur Kiran) / देवेन्द्र ताम्रकार
You may also like
धराली त्रासदी में बचे लोगों ने बताई आपबीती, अस्पताल में भर्ती मरीज बोला- नहीं जानता मैं कैसे बचा
Mukhyamantri Annapurna Yojana: महिलाओं के लिए खुशखबरी! 1540 महिलाओं को मिलेंगे मुफ़्त गैस सिलेंडर, जानें डिटेल्स
मेघालय कोर्ट से सोनम रघुवंशी को तगड़ा झटका, राज की भी जमानत याचिका खारिज
Jan Dhan Yojana: 56 करोड़ जनधन खातों की होगी KYC, डेडलाइन भी तय, कहीं आपका खाता तो नहीं? पढ़ें
दिल्ली: स्कूली बच्चों के बीच सीएम रेखा गुप्ता ने मनाया राखी का त्योहार