– स्वच्छता मित्रों को पुष्पहार पहनाकर किया गया सम्मानित
रायसेन, 25 सितम्बर (Udaipur Kiran News) . Madhya Pradesh के रायसेन जिले में सेवा पखवाड़ा के तहत गुरुवार काे औबेदुल्लागंज स्थित हाट बाजार में भोजपुर विधायक सुरेन्द्र पटवा, स्थानीय जनप्रतिनिधियो तथा अधिकारियों द्वारा श्रमदान कर साफ-सफाई की गई. साथ ही स्वच्छता मित्रों को पुष्पहार पहनाकर सम्मानित भी किया गया. इसी प्रकार रायसेन में सेवा पखवाड़ा अभियान के तहत जिला वनमण्डलाधिकारी कार्यालय तथा प्रांगण में स्वच्छता अभियान चलाया गया. जिसमें जिला वनमण्डलाधिकारी प्रतिभा शुक्ला तथा वन विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों द्वारा कार्यालय प्रांगण में साफ-सफाई की गई.
उल्लेखनीय है कि प्रदेश के साथ ही जिले में शुरू हुए सेवा पखवाड़ा अभियान में सामूहिक भागीदारी से स्वच्छता गतिविधियां आयोजित की जा रही हैं. इसी के साथ महिला सशक्तिकरण सहित अन्य गतिविधियां भी शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में चल रही हैं. हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर्स और स्वास्थ्य केन्द्रों पर आयोजित किए जा रहे स्वास्थ्य शिविरों में महिलाओं, किशोरियों की स्वास्थ्य जांच की जा रही है. पोषण माह के तहत आंगनवाड़ी केन्द्रों पर पोषण व्यंजन प्रदर्शनी, पोषण मटका प्रदर्शनी सहित अन्य गतिविधियां भी आयोजित की जा रही हैं.
(Udaipur Kiran) तोमर
You may also like
प्रधानमंत्री मोदी आज बिहार की मुख्यमंत्री महिला रोजगार योजना का करेंगे श्रीगणेश
मां बनी सौदागर, पैसों के लालच में ढाई लाख में बेच दिया अपना ही बच्चा, दादा की सूझबूझ से खुली पोल
आज का कर्क राशिफल, 26 सितंबर 2025: कार्यक्षेत्र में मिला-जुला रहेगा दिन, रिश्तों में रहेगी मिठास
गजब हो गया! हापुड़ में शख्स के पेट से निकले 29 चम्मच, 19 टूथब्रश और दो पेन, डॉक्टर का भी घूमा माथा
खाली पेट लौंग चबाने के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ