जलपाईगुड़ी, 05 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रात भर हुई भारी बारिश से जिले का एक बड़ा इलाका तबाह हो गया है. इससे नागराकाटा में हालात गंभीर है. कई पुल-पुलिया क्षतिग्रस्त हो गए है. इलाके के लगभग सैकड़ों घर जलमग्न हो गए है. हालात धीरे-धीरे बिगड़ते देख sunday को एनडीआरएफ की टीम को बामनडांगा चाय बागान और आपदा प्रभावित इलाके में भेजा गया है.
इस बीच डुआर्स के साथ-साथ पड़ोसी देश भूटान में भी लगातार बारिश हो रही है. भूटान से बारिश का पानी हातिनाला के रास्ते आकर बानरहाट और बिन्नागुड़ी इलाकों में बाढ़ की स्थिति पैदा कर रहा है. कई घर पानी में डूब गए है. हातिनाला के पानी में टिन के घर और टोटो बहते देखे गए है. सड़कों पर भी घुटनों तक पानी भर गया है. स्थानीय प्रशासन राहत और बचाव कार्य में लगे हुए है.
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
You may also like
चूहा हो या छिपकली मक्खी हो या` मच्छर चींटी हो या कॉकरोच। बिना ज़हर और खर्चे के तुरंत जायेंगे भाग आज ही अपनाये ये आसान नुस्खा
पति की दरिंदगी ने की हदें पार।` दान्तों से काट डाला पत्नी के शरीर का ये हिस्सा 16 टांकों के बाद टूटी चुप्पी और दर्ज कराई रिपोर्ट
सिकल सेल और क्षय रोग के लक्षण दिखने पर करवाएं तुरंत जाँच : राज्यपाल पटेल
भोपालः वन विहार में वन्य जीव संरक्षण के लिये हुई रन फॉर वाइल्ड लाइफ
यहाँ बच्चा गौरा पैदा हो तो मिलती` हैं दर्दनाक सजा काली संतान के लिए महिलाएं पीती हैं ये चीज