कुआलालंपुर (मलेशिया), 23 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने कहा कि भारत व्यापार और निवेश में मलेशिया का अहम साझेदार है. मलेशिया संबंधों को मजबूत करने, शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र की दिशा में सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है. मलेशिया का भारत के साथ प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग भी है.
मलेशिया के प्रधानमंत्री अनवर इब्राहिम ने यह बात एक्स पोस्ट पर कही. उन्होंने लिखा, कल रात मुझे अपने समकक्ष भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का फोन आया. हमने मलेशिया-भारत द्विपक्षीय संबंधों को और अधिक रणनीतिक और व्यापक स्तर पर मजबूत करने के प्रयासों पर चर्चा की.
भारत, व्यापार और निवेश के क्षेत्र में मलेशिया का एक महत्वपूर्ण साझेदार बना हुआ है. साथ ही प्रौद्योगिकी, शिक्षा और क्षेत्रीय सुरक्षा क्षेत्रों में घनिष्ठ सहयोग भी है.
अनवर इब्राहिम ने लिखा, हमने इस महीने के अंत में कुआलालंपुर में 47वें आसियान शिखर सम्मेलन के आयोजन पर भी चर्चा की. उन्होंने (नरेन्द्र मोदी) बताया कि चूंकि उस समय भारत में दीपावली समारोह चल रहा होगा, इसलिए वे ऑनलाइन भाग लेंगे. मैं इस निर्णय का सम्मान करता हूं और उन्हें व भारत के सभी लोगों को दीपावली की शुभकामनाएं देता हूं. मलेशिया, भारत से संबंधों को मजबूत करने और एक अधिक शांतिपूर्ण और समृद्ध क्षेत्र की दिशा में आसियान-भारत सहयोग को और बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध रहेगा.
—————
(Udaipur Kiran) / मुकुंद
You may also like
अमेरिका में अवैध रूप से रह रहे भारतीय ट्रक ड्राइवर ने 3 लोगों को रौंदा, नशे में चढ़ाया ट्रक, मचा बवाल, देखें वीडियो
आरएसएस के 'हिंदू राष्ट्र' में मुसलमान, 100 साल में बदलते सरसंघचालकों के साथ क्या कुछ बदला?
भांजे के साथ अकेली थी मामी तभी आ गए मामा नज़ारा` जो देखा फिर शुरू ऐसा खेल की जिसे भी लगा पता रह गया दंग
PM Kisan Yojana : नवंबर में मिल सकती है PM किसान की अगली किस्त, फटाफट जानिए अपडेट
350 साल से इस गांव के आंगन में नहीं हुई शादी,` बहू भी पहली रात गुजारती है घर से दूर, जाने क्यों