Next Story
Newszop

हिसार : पर्यावरण को बचाना हम सभी का फर्ज : सुमन ढाका

Send Push

हिसार, 18 जुलाई (Udaipur Kiran) । एक पेड़ मां नाम कार्यक्रम के तहत गांव किरतान में पौधरोपण किया गया। मेरा युवा भारत हिसार एवं आजाद हिन्द युवा क्लब गांव किरतान के सहयोग से करवाए गए कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय में 100 पौधे लगाए गए। इस अवसर पर स्कूल हॉस्टल वार्डन सुमन ढाका मुख्य अतिथि थी। उन्होंने शुक्रवार काे कहा कि एक पेड़ मां नाम अभियान प्रधानमंत्री द्वारा चलाया गया है। आज पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए हर व्यक्ति की जिम्मेवारी है और सभी को अपना फर्ज निभाना चाहिए। पर्यावरण सुरक्षित होगा तो आने वाली पीढ़ी को भी हम सुरक्षित बना पाएंगे। मानवीय जीवन में भौतिक चीजों की पूर्ति के लिए प्राकृतिक संसाधनों और प्रकृति को नुकसान पहुंच रहा है। इस तरह से पर्यावरण बिगड़ता है जिसका खामियाजा भुगतना पड़ सकता है। ऐसे में इसके प्रति सभी जागरूक हों और आज की युवा पीढ़ी को भी इसके लिए जागरूक करें। प्रदूषण को रोकें तथा पर्यावरण को सुरक्षित बनाने के लिए अधिक से अधिक पौधरोपण करें। अगर प्रदूषण कम होगा तो स्वास्थ्य भी ठीक रहेगा। उन्होंने कहा कि आज भागदौड़ भरी जिंदगी में हर कोई शाॅर्टकट चलना चाहता है। इससे हम प्रकृति से दूर हो जाते हैं। प्रकृति के साथ जीएं और पैदल या साइकिल पर भी अपने कार्यों को पूरा करें। इससे शरीर स्वस्थ होगा। साथ ही पाॅलीथीन का उपयोग बंद करें जिससे बीमारियां पनपती हैं। इन सब चीजों को अपनाकर प्रदूषण कम किया जा सकता है। कार्यक्रम में आजाद हिन्द युवा क्लब के प्रधान कपूर सिंह आर्य, पंच बलवंत वर्मा, कविता सहरावत, सिक्योरिटी गार्ड दलीप सिंह, प्रोमिल आर्य, भावना, कुसुम, अनीता, अनीता आर्य व स्कूल के बच्चों आदि मौजूद थे।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Loving Newspoint? Download the app now