अगली ख़बर
Newszop

बीकानेर में एक नए रंग-रूप के में उत्साह के साथ मनाया जाएगा दीपोत्सव मेला

Send Push

बीकानेर, 7 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) . रोशनी और उमंग का पर्व दीपावली इस बार बीकानेर में एक नए रंग-रूप के साथ मनाया जाएगा. एडिटर एसोसिएशन ऑफ न्यूज पोर्टल्स बीकानेर और रोटरी क्लब बीकानेर रॉयल्स के संयुक्त तत्वावधान में 16 से 18 अक्टूबर तक रोटरी भवन, पंचशती सर्किल, सादुलगंज में तीन दिवसीय दीपोत्सव 2025 का आयोजन होगा. यह आयोजन खरीददारी, सम्मान और मनोरंजन की त्रिवेणी के रूप में होगा, ताकि हर वर्ग अपने अंदाज में दीपोत्सव मना सके. यह केवल बाजार या मेला नहीं होगा, बल्कि संस्कृति, साहित्य, सेवा और सम्मान का अनूठा संगम बनेगा.

दीपोत्सव मेले को लेकर शहर में उत्साह का माहौल बन गया है. न्यूज पोर्टल्स और इंस्टाग्राम रील्स के माध्यम से किए गए प्रचार-प्रसार से व्यापारियों में भागीदारी को लेकर खासा जोश देखने को मिला है. आयोजन के पहले ही दिन 35 स्लॉट में से 20 स्टॉल बुक हो चुके हैं, अब केवल 15 स्टॉल शेष हैं. इन शेष स्टॉलों के लिए रोटेरियन और एडिटर संगठन के सदस्य विशेष रूप से महिलाओं को आमंत्रित कर रहे हैं, ताकि वे अपने उत्पाद यहां प्रदर्शित कर सकें.

रोटरी रॉयल्स के राजेश बवेजा ने बताया कि यह मेला ‘वोकल फॉर लोकल’ के उद्देश्य के साथ स्थानीय विक्रेताओं को प्रोत्साहन देने और आर्थिक सशक्तिकरण का अवसर प्रदान करने के लिए आयोजित किया जा रहा है. मेले में विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों का सम्मान भी किया जाएगा. एडिटर संगठन के उपाध्यक्ष योगेश खत्री ने कहा कि व्यापक मीडिया प्रचार के बाद प्रॉपर्टी, होम डेकोरेशन, कपड़े, ज्वेलरी और स्पीच थेरेपी से जुड़े व्यवसायों ने उत्साहपूर्वक स्टॉल बुक करवाए हैं.

रोटरी रॉयल्स के पूर्व अध्यक्ष गोपाल अग्रवाल ने बताया कि मेले में खरीदारी करने वाले आगंतुकों के लिए लकी ड्रॉ के माध्यम से आकर्षक उपहार भी दिए जाएंगे. एडिटर संगठन के कोषाध्यक्ष मनोज व्यास ने कहा कि आयोजन का व्यापक प्रचार किया जा रहा है ताकि अधिक से अधिक लोग एक ही स्थान पर खरीदारी का आनंद ले सकें और दीपावली के अवसर पर स्थानीय व्यापारी अपने उत्पाद एक ही छत के नीचे प्रदर्शित कर सकें.

रोटरी रॉयल्स के कोषाध्यक्ष जगदीप ओबेरॉय ने बताया कि मेले में शहीद सैनिकों के परिवारों की सहायता करने वाली संस्थाओं, विकलांग बच्चों द्वारा बनाए गए हैंडीक्राफ्ट उत्पादों और ‘मल्हार’ कार्यक्रम के तहत तैयार किए गए डेकोरेटिव आइटम की स्टॉल भी लगाई जा रही हैं. इन उत्पादों की बिक्री से प्राप्त राशि जनहित के कार्यों में उपयोग की जाएगी.

रोटरी भवन परिसर में 35 से अधिक स्टॉल्स लगाए जाएंगे, जिनमें एसी और नॉन-एसी दोनों प्रकार की व्यवस्था होगी. यहां हस्तशिल्प, गृह उपयोगी वस्तुएं, परिधान, गिफ्ट आइटम और दीपावली से जुड़ी विविध सामग्री उपलब्ध होगी. इस बाजारनुमा माहौल के बीच हर दिन तीन मंचीय आयोजन होंगे, यानी कुल नौ मंच कार्यक्रम पूरे तीन दिन उत्सव का रंग बिखेरेंगे.

मंचीय कार्यक्रमों में डिजिटल कंटेंट क्रिएटर्स को विशेष अवॉर्ड सेरेमनी, सेवाभावी संस्थाओं का सम्मान, धन्वंतरि दिवस पर चिकित्सकों का अभिनंदन, शास्त्र और रामायण पर विद्वानों के विचार-विमर्श, बेबी शो, रंगोली, मेहंदी और ड्रेस प्रतियोगिताएं, तथा ओपन माइक मंच पर रचनात्मक प्रस्तुतियां शामिल होंगी. यह सब कार्यक्रम दीपोत्सव को सामाजिक, सांस्कृतिक और रचनात्मक पहचान देंगे.

इस दीपोत्सव में स्टॉल बुकिंग के लिए आप पर संपर्क कर सकते है.

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें