कानपुर, 14 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने सोमवार को अपनी पत्नी रश्मि सिंह के साथ परमट स्थित आनंदेश्वर महादेव मंदिर पहुंचकर विधिवत पूजा-अर्चना की साथ ही भगवान शिव का जलाभिषेक किया। इस मौके पर उन्होंने मंदिर परिसर और घाट पर की गई व्यवस्थाओं का भी जायज़ा लिया। साथ ही संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि श्रद्धालुओं की सुरक्षा व्यवस्था में ना हो लापरवाही इसके लिए व्यवस्था और सुदृण करें।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने घाट पर की गई बैरिकेडिंग, सुरक्षा प्रबंधों और अन्य सुविधाओं की जायज़ा लेते हुए वहां तैनात अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।
साथ ही गंगा नदी के जलस्तर में हो रही वृद्धि को देखते हुए जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील की है कि वे घाटों के अत्यधिक निकट न जाएं और प्रशासन द्वारा की गई सुरक्षा व्यवस्था व जारी निर्देशों का पूरी तरह पालन करें।
(Udaipur Kiran) / मो0 महमूद
You may also like
मेघनाद का वध करना लक्ष्मण के लिए नहीं था आसान, 14 साल तक दी थी इन 3 चीज़ों की कुर्बानीˈ
लो जी! मिल गया इस बिमारी का इलाज, इस पत्ते को रात में अपने पैर पर लगा लें, जड़ से खत्म हो जाएगी शुगर जैसी गंभीर बीमारीˈ
भारत के शीर्ष वकील: कानूनी क्षेत्र के दिग्गजों की सूची
ब्लेक लाइवली और जस्टिन बाल्डोनी के बीच कानूनी लड़ाई में नया मोड़
आज की स्कूल सभा के लिए प्रमुख समाचार: राष्ट्रीय, अंतर्राष्ट्रीय और खेल समाचार